सब मुश्किलों पर धनुष तान दूंगा,
श्री कृष्ण सा कोई, साथ तो होने दो ।
वो पूछते हैं क्या रखा हैं सवेरों में,
तमाशा होगा, सहमी रात तो होने दो ।
मैं दिल को कल से पत्थर बना लूंगा,
इस हताश मन को, पूरी शाम तो रोने दो ।
अपनी ख्वाहिशों का खुद विसर्जन कर दूंगा,
कोशिश की चिता में ठंडी, राख तो होने दो ।।
©penholic_shan