मिट्टी के दीये से तो है हम सब,
काची माटी की काया,
अपितु स्मरण में रखना यह,
संग परमेश्वर की छाया,
वो छाया अपना नूर,
ज्ञान की बाती उद्दीपन करने की देरी,
फिर हर दिन दीवाली।
आप सबको प्रकाशपर्व की बहुत बधाई। जीवन के जिस भी कोने में अंधेरा हो उस जगह ईश्वर जगमग उजियारा भर दे ऐसी मेरी शुभकामनाएं।
©jigna_a