ज़माने की रस्में अदा करनी है , मुलाकात पे मुस्कुराने की, यूँ कर जिंदगी , कुछ देर के लिए ही सही, होठों पर कमल रख जा, लफ्जों के छालें छुप जायेंगे कुछ देर।