✍️
तेरे दिल की गली से गुज़र गए
अब तू ना मेरा ख्याल कर
ये जिंदगी भी गुज़ार दी
बस इक तेरे ही सवाल पर
ना आएंगे तेरे सामने
ये वादा खुद से कर लिया
तू चाहे अब मिले ना मिले
निकल पड़े हैं तन्हा सफर पर
©anusugandh
-
anusugandh 18w