Hindi Post of the Day
रात की फैली चादर में
चमकता लालटेन चाँद का
या कहीं जुगनु के जलते दिये से
देख लेती मैना तोते को!
मुक्ताकाश में नक्काशी करते बादल
झुक आते धरती की ओर
आसमान के प्रेम को थोड़ा और भर कर।
-अपर्णा
-
hindiwriters 52w
@aparna_shambhawi जी द्वारा लिखी ये बेहतरीन पंक्तियाँ पढ़ें, सराहें और इन्हें follow करके इनका मनोबल बढ़ाएँ :) पूरी रचना अपर्णा जी की mirakee profile पर है।
बहुत उम्दा लिखा है अपर्णा जी, यूँ ही लिखते रहिये ।
आपकी रचना भी बन सकती है Post of the Day, बस ऐसे ही दिल से लिखते रहिये और @hindiwriters को अपने हिंदी लेखों के caption में ज़रूर tag करें ।
#hindi #hindiwriters