**नई दुनियाॅं**
तुम बन जाओ चांद समंदर का,
मैं बन जाऊं नाव आसमान की,
तुम बन जाना महबूबा मछलियों की,
मैं सितारों को सैर कराऊंगा आसमान की।
तुम बन जाओ चकाचौंध गांव की,
मैं बन जाऊ बूढ़ी नानी शहर की,
तुम गांव की हर बस्ती में शहर वाली रोशनी भर देना,
मैं थकी आबादी को पारियों की कहानियां सुना दूंगा।
तुम बन जाओ ताजगी पत्थरों की,
मैं बन जाऊं कठोरता फूलों की,
तुम पत्थरों को बता देना दर्द मुरझाने का,
मैं फूलों को दिखा दूंगा गर्व मूरत बनने का।
तुम बन जाओ चंचलता मौत की,
मैं बन जाऊं सुना कफन जिंदगी का,
तुम मौत को सुनाना जोख़िम जीवन जीने का,
मैं ज़िंदगी को यथार्थ समझाऊंगा स्वर्ग का।
©nik_heal_khandare
-
nikhilkhandare 27w
Would you like to be a co-author of a *FREE ANTHOLOGY*
MAYANK RAMANI PRESENTS
*साल भी बदलेगा और जिंदगी भी*
✨Compiler : Gaurav More & Nisarg Patil
✨Language : Hindi
✨Theme : नएं साल में आप क्या परिवर्तन करना चाहते हैं, किस मुकाम तक पहुँचना चाहते हैं या इस साल आपने जो कार्य किया और उससे आपको समाधान नहीं मिला तो आप क्या बेहतर करना चाहते हो आप उस विषय पर लिख सकते हैं।
(You have to write about what changes you want to make, what you want to achieve in the new year, or describe what you want to make better than before in the new year.)
✨Genre : Poems
✨Slots : 50
Your benefits as a co-author:
2 pages in anthology, 1 for pic (pic will be black and white) and bio,1 for writeup.
E- certificate
Book will be internationally published on Notionpress
Book will also be available on Amazon and Flipkart
If you are interested,
Please Dm me on whatsApp on
9834924739
Have a nice day