Quiet as a flower and
pretty as a doll.
Your words are like,
some sugary squall.
You means a creation,
cute and complete.
Beyond the words of
praise,
sweet over sweetness
of sweet.
May God bless you,
May you live longer,
Years keep passing
to make you stronger.
I've only words to give,
and a lot to say.
And a prayer to pray,
you may grow up, day by day.
May you be happy
and make all your problms shabby,
But one thing, give me
the party,
I'll be there with your jalebi.
- Your Suryam bhaiya
-
suryamprachands 8w
हम मतलब ऐसा कुछ लिख ही नहीं पाएंगे तुमपे कि जो बहुत सुंदर या ऐसा हो जो पहले कभी नहीं जैसा हो, लेकिन हां ये ज़रूर लिखेंगे कि तुम हमायी प्रिय छोटी बहन हो। तुमसे जो अपनत्व और आदर मिलता है ना, वो इतना सौम्य और शीतल होता है कि वो अथाह की परिधि से परे हो जाता है।
अत्यंत उत्साह और स्नेह के इस, ना सिर्फ़ तुम्हारे बल्कि मेरे और वो सभी लोग जो तुमसे स्नेह रखते हैं, उन सबके इस विशेष दिवस पर मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ की वो तुम्हें सदैव अनहद स्नेह, हर्ष,समृद्धि, सुस्वास्थ्य से अभिषिक्त रखें, दीर्घायु करें
बाकी हमायी पार्टी वाली बात तौ पतै है तुमको, रही तुम्हाई जलेबी वाली बात तो ऊ हमका याद ना है,
जन्मदिन की खूब शुभकामनाएँ अनु, जुग जुग जियो मोर बच्ची
Happy birthday @shayarana_girl Anu bachchiii