जो तुमसे ना कहा
कह ना पाए तुमसे जो
वो सारे राज बताने है
कैसे तुम को देख कर
हम ख़्वाबों में खो जाते है
कैसे तेरा मुस्कुराना
मुझे मां की याद दिलाता है
कैसे मेरा दिल अब तक
सिर्फ तुम को चाहता है
कैसे मुझे ख्वाब तक
सिर्फ तेरा आता है
कैसे वो खुदा जानू ना
हर दम हमें मिलता है
कैसे ये सब देख कर
सब अच्छा हो जाता है
पर कैसे तुमको चाहकर भी
दिल कुछ भी ना कह पाता है
तू ना कर देगी सोच कर
ना जाने क्यों डर जाता है
©shailesh__pathak
-
shailesh_pathak07 163w
बुजदिल दिल जो कह ना पाए
बेखौफ कलम सब लिखने को राज़ी
सोचा राज तुझको खुद बताये
मै सोचता ही रह गया
यहां कलम ने फिर मार ली बाजी
#mirakee #writersnetwork #nottogether #memory #pod