❤️Løve❤️
इस बरसात की तरह मोहब्बत निभाओगे
सुनो ना,,
चले आओ पास अब कितना सताओगे
ये प्यार भरी बातें से मेरा दिल नहीं भरता
यूं ही दूर से प्यार कब तक जताओगे
सुनो ना,,
चले आओ पास अब कितना तड़पाओगे
इन आंखों से इंतज़ार नहीं होता अब
आने की ख़बर कब सुनाओगे
सुनो ना,,
चले आओ पास अब कितना रूलाओगे
तुम्हारे इश्क़ के समंदर में डूबी मैं
मुझे तैरना कब सिखाओगे
सुनो ना,,
चले आओ पास अब कितना बहाओगे
इस बरसात की तरह मोहब्बत निभाओगे
सुनो ना,,
चले आओ पास अब कितना सताओगे
©lovelynivedita
-
lovelynivedita 37w