माँ
जग में सबसे सच्चा रिश्ता होता है माँ
तुमसे ही सजता है हर सपना माँ
इस सुन्दर से संसार मे माँ
तुम बिन सब कुछ है अधूरा सा है माँ
तुम हो जब मेरे साथ में माँ
तो स्वर्ग सा सुन्दर सुख मिलता है माँ
किन्तु जब साथ नहीं रहती हो मेरे तो माँ
यह सारा सुख वैभव भी लगता है बेकार मेरी माँ
इक बस तू ही है साथ तो सारा जहाँ है मेरी माँ
जग में सबसे प्यारा और सबसे अनमोल रिश्ता है माँ
Happy mothers day
©tiwaripriti
@anusugandh @ruchitashukla bahut bahut sukiriya ji "Happy mothers day"