प्रमाण दे
तू जिंदा है तो प्रमाण दे
जो भी ख्वाब है तेरे उनको मुकाम दे
जो हुआ भुला दे
उस भूत को विराम दे
कर कुछ ऐसा
की भविष्य सवार ले
कुछ ज्ञान ले कुछ ज्ञान दे
तू जिंदा है तो प्रमाण दे
समय अभी है
जान ले
जो भी गलतियां हुई है मान ले
उनसे सीखा जो भी तूने
उनसे काम ले
तू जिंदा है तो प्रमाण दे
विश्व भी तुझे जान ले
कुछ कर की सब सम्मान दे
आलस्य बहुत हुआ सब त्याग दे
तू जिंदा है तो प्रमाण दे
©shailesh__pathak