Valentine's
Though I am not believe in जन्म जन्म wala pyaar
But it's valentine's week yaar
©artikochar
-
artikochar 20w
अगर रूठ भी जाऊं कभी तो मना लेना
बदमाशियो को मेरी अपनी खामोशी मे छुपा लेना
चल तो लूंगी तुम्हारे साथ हमेशा
पर कभी डगमगा गयी राहों में
तो तुम ज़रा सा हाथ बढ़ा देना
कोशिश करूंगी तुम्हे खुश करने की
पर कभी हों जाऊं उदास में
तो तुम ज़रा सा मुस्कुरा देना
सिखा है मैने सुकून से रहना
पर कभी हों जाये नींद मेरी छूमंतर
तो तुम ज़रा सा सहला देना
यूँ तो हुँ में बहुत सयानी
पर कभी हों जाये कोई गुश्ताखी
तो तुम ज़रा सा समझा देना