दर्द होता है तब जब कोई अपना दुखी हो जाए..
वजह शायद नज़रंदाज़ भी कर दूं..
पर आंसू गिरते है अपनों के तो लगता है..
काश सब ठहर जाए..
मैं कह दूँ-'क्यों परशान होते हो..?'
और,वो रोने वाला चुप हो जाए..
फिर गले से लगा लूं उसे और वो थम जाए..
कभी कभी सोचती हुं जान जाने और किसी अपने को रोता देखने में कोई फ़र्क नहीं है..
-अदिति..
-
moonbow_quotes 12w