महिला दिवस
निभाए तूने जिंदगी में ,बहुत से किरदार
कभी बेटी ,बहन ,माँ ,ना जाने कितने तेरे रूप
हर किरदार को सफल तूने बनाया है
गर्व है तुम पर,, अपार है नारी शक्ति का रूप
ना डरेगी, ना सहमेगी ये आज की नारी है
आकाश पर लहराएगी परचम अपना ,यह हमने ठानी है
क्यों बस एक ही दिन हो नारी के लिए
अब हर दिन नारी का होगा,, यह दुनिया ने बात मानी है!!!!
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं सभी महिलाओं को
-
anusugandh 74w