मुफ़लिसी में मंदी मानो मरे हुए को और मारना
घसीटना,पीटना, काटना, पटक पटक कर चीथड़े उड़ा देना
©prabhas
-
prabhas 153w
-
PAIN is not a BYPRODUCT of LOVE
It is a RESIDUAL.
©prabhas -
शिक्षक
स्कूल इक समंदर
पढ़ाई है मझधार
किताब है नइया
शिक्षक करातें पार
जैसे इक खीवईया
©prabhas -
prabhas 154w
Even pain is lovable in love @hindiwriters @writersnetwork #pod #mirakeeworld #pain
इश्क़ वो रोग है जिसे पाला जाता है
अश्कों से इसे सींचा जाता है
ज़ख्मों को कुरेद दर्द का खाद डाल
तमाम उम्र इसमें तड़पकर जीया जाता है
©prabhas -
prabhas 155w
तेरे ख्यालों में खोना ध्यान में जाने से कम नहीं
इतने दिनों में तो भगवान ही मिल जाता कहीं
तुझे मुझसे दूर रखने की कुछ तो वज़ह होगी
वरना क्यों इतनी मन्नतों के बाद भी तू मिली नहीं..
©prabhas -
ज़िन्दगी जितनी सूखती जाती है
कवि की कलम उतनी गहरी हो जाती है
लोग भले ही हाल पूछना छोड़ दें
कविता दिलों में अपनी जगह बना जाती है।
©prabhas -
जो तुम्हारे लिए घमंड
वो मेरा स्वाभिमान है
झुक जाओ तो सीधा
वरना वो बदमाश है
©prabhas -
तेरे दिए खत
और हमारी तस्वीरें
यमुना में बहा आया
काश.......
तेरे दिए ज़ख्म
और हमारी यादें भी
विसर्जित कर पाता
©prabhas -
ख़ुदपरस्त वो तुझे कितना ठेंस पहुंचाता है
दिल तू कितना बेगैरत है
लात खा कर भी उसके सामने दुम हिलाता है
©prabhas -
prabhas 155w
Every relationship comes with an expiry date, isn't it?
@writersnetwork @writerstolli @hindiwriters #mirakeeworld #pod #readwriteuniteजिस दोस्ती की लोग मिसालें दिया करते थे
उसकी भी एक मियाद रही
फिर ऐसा क्या है दुनिया में जो नश्वर नहीं..
©prabhas
-
simpebidhuri 155w
मेरी किताब Amazon's aur flipkart पर आ चुकी है, आप सभी से अनुरोध है कि एक बार जरूर पढें, उम्मीद है आपको पसंद आएगी, मेरा सहयोग करें ज्यादा से ज्यादा लोगों तक को बताएं, हाथ जोड़ कर निवेदन है। शुक्रिया आप सभी का दिल से। लिंक मैंने आपनी bio में दिया है। मेरे यूट्यूब में जाकर आप सभी मेरी लास्ट वालीं वीडियो में जाकर लिंक ले सकतें है
©simpebidhuri
-
its_cute_shayara 199w
कुछ टूटा हुआ सा मुझमे अभी बाकी है,
घायल परिन्दे में उड़ान अभी बाकी है,
Tu kar le sitam kitne bhi aye zindagi,
Mere haunsalo main jaan abhi baaki hai,
मरा मत समझना तुम मुझको,
मेरे जिस्म में रूह अभी बाकी है,
Saath chhod gaya zamaan toh kya,
Mere saanson ki lau abhi baaki hai,
इतना मायूस न हो मेरे जख्मी ख्वाब,
वक़्त को जब्त करने का हौंसला अभी बाकी है,
Keher barpa hai meri aankhon main in aankhon ne jo dekhe khwab unhe sach karna abhi baaki hai...!!
©its_cute_shayar
