दूरियां
माना कि हमारे बीच ,अब दूरियां हो गई
हमारे पास दूर जाने की ,मजबूरियां हो गई||
पर तुम अभी भी, उतना ही याद आते हो
हर वक्त पास होने का ,एहसास दिलाते हो||
पर तुम हमें तो ,कब का खो चुके हो
क्योंकि सुना है
अब तुम किसी और के हो चुके हो||
©pratimatiwari1
pratimatiwari1
Meri jindagi mere sapne h. aur sapno me Jina meri aadat h. Kar lege ek din sab Sach. Kyoki mere sapne hi meri pahli muhhobat h.
-
-
बेबसी
माना कि इम्तिहा, लेती है जिंदगी
''मगर इतने भी नहीं''
कि चारों तरफ, बेबसी हो जाए||
मैं बैठकर रोऊं ,काले अंधेरों में
और सारे जग में ,मेरी हंसी हो जाए||
©pratimatiwari1 -
कोशिश
कितने नुस्खे आजमाए हमने
तुम्हें भुलाने के लिए ||
"पर तुम्हारा यूं छोड़कर ,जाना ही काफी था"
तुम हर वक्त याद आने के लिए ||
©pratimatiwari1 -
तंग गलियां
हम भी गए थे ,उन तंग गलियों में
और हमने भी, किसी का इंतजार किया था ||
आज पत्थर दिल कहते हैं ,मुझे लोग-----
पर एक जमाना था, जब हमने भी
किसी से बेइंतहा प्यार किया था||
©pratimatiwari1 -
..... Happy anniversary amma baba...
जन्नत है अम्मा बाबा के पैरों में ,क्यों छोड़ कहीं और जाऊं मैं
मेरे सर पर साया बना रहे, बस हर पल यही मनाऊं मैं
©pratimatiwari1 -
pratimatiwari1 158w
Had Kar di jmane ne, mujhe rulane ki....…
Hamne bhi kasam kha li, sabse apne gmo ko chhupane ki.....
©pratimatiwari1 -
इंतजार
सुकून है तुम्हारे दिल को
पर हमको करार नहीं ||
बेइंतहा मोहब्बत है तुमसे
पर तुम्हारी बातों पर अब एेतवार नहीं ||
भूलने का बहाना करते हैं तुमको
पर कैसे कह दें हम ~~
कि तुम्हारे वापस आने का इंतजार नहीं||
©pratimatiwari1 -
•••हद•••
हद कर दी तुमने ,मुझ पर सितम ढाने की||
तुमने कसम खा ली ,हमें भुलाने की||
और हमने जिद पकड़ ली ,बस तुम्हें पाने की||
©pratimatiwari1 -
pratimatiwari1 161w
Happy brother's day
The greatest gift my parents
ever gave me was my brother.
©pratimatiwari1 -
pratimatiwari1 163w
Happy mother's day
©pratimatiwari1
-
बड़ी दूर से वो हमें देखते रहे
बड़ी देर तक
पास आने कीं तकल्लुफ ना कर सके..
मुह फेर के बैठे रहे हम
रू-ब-रू होने की ख्वाहिश लिए
यूं गैर हुए कीं इस भीड़ में
उन्हें अपना ना कह सके..
बाद मुद्दतों के मिले बेगानों कीं तरह
सदीयों पहले ड़ाली थी दिल को जो बेड़ीयाँ
ना उन्होंने खोली
औऱ ना हम दहलीजे तोड़ सके.....
©mandavisingh -
Nazar
Kisi Ne Kaha Kya Hua Badi Udas Ho
To Main muskurate huwe Kaha dost Ye udaasi Nahin
Kala Tika Hai Hamari khushiyon Ka Taki Hamari Khushiyon ko Kisiki Nazar Na Lage
©taniya_bhardwaj -
pallavitiwari 152w
ले चल फिर मुझे बचपन की उसी वादियों में ए जिन्दगी
जहाँ न कोई जरुरत थी, और न कोई जरुरी था
बस चंद मासूम दोस्तों का साथ था।
और वो भी पूरी तरह नि:स्वार्थ था।ए ज़िंदगी
©pallavitiwari
-
ajnabi_abhishek 152w
गीत-रातभर की अंतिम पंक्तिया प्रेषित कर रहा हूँ।
हृदय तक पहुंचे तो repost अवश्य करें।
#love #geet #shayri #panchdoot #shayri #hindii #panchdoot #hindi_poetry #Abhishek_Aznabi #mirakee #hindiwriters #hindikayasangam @soulwriters @pratimatiwari1 @mandavisingh @nadim_fahash @dil_ke_bol_alfaaz @dil_ke_jazbaat @shikha_thakur @feel_the_love @monasharma09 @diptianupamगीत रातभर
मैं हूँ पतझड़ सा तुम हो बसंती हवा,
दर्द-ए-दिल हो तुम्ही और तुम ही दवा।
जिक्र साँसों का केवल करूँ क्या यहां,
मेरी रग-रग में भी तुम ही तुम हो रवां।।
मैं तुम्हारा मनु और तुम्हारा ही हूं।
तुम भी श्रद्धा सी मेरी बनो हमसफर।।
©ajnabiabhishek -
singh_mandavi_ 153w
अतीत कि धुंधली तस्वीरों से
फिर याद आ गई
वो भूली यादें
जिन्हें बांधा था वक्त की जंजीरों से....
©mandavisingh -
kartikchoudhary 153w
.
-
soulmirror 153w
मत बांधो मुझे बंधनों में जिसे में तोड़ भी ना पाऊंगा,
आदत है वादा निभाने की तो तुम्हें छोड़ भी ना जाऊंगा,
खाते नहीं कसमें झूठी कभी झूठा ना कहेलाउगा,
बांधा है जिन से रिश्ता मर की भी निभाजाऊंगा।
©soulmirror -
ajnabi_abhishek 153w
ताज़ा हालातों से प्रेरित एक मुक्तक लिख़ने की एक अदनी सी कोशिश की है। पसंद आये तो repost अवश्य करें।
#love #raajneeti #shayri #panchdoot #shayri #hindii #panchdoot #hindi_poetry #Abhishek_Aznabi #mirakee #hindiwriters #hindikayasangam @soulwriters @pratimatiwari1 @mandavisingh @nadim_fahash @dil_ke_bol_alfaaz @dil_ke_jazbaat @shikha_thakur @feel_the_love @monasharma09 @_smb_0ख़ुमार-ए-सिंहासन
सत्तानशीं हैं जो उन्हें कुछ याद नहीं है।
हैं मर रहे सुनते कोई फरियाद नहीं है।।
जनता ही एक दिन तुम्हे बर्बाद करेगी।
कुर्सी तुम्हारे बाप की जायदाद नहीं है।।
©ajnabiabhishek -
ajnabi_abhishek 154w
ताज़ा आब-ओ-हवा के मौजू पर मुक्तक पेश-ए-ख़िदमत है ग़ौर फ़रमाइयेगा।
शैली-कुमार विश्वास
रचयिता-अभिषेक अजनबी
#love #shayri #panchdoot #hindii #panchdoot #hindi_poetry #Abhishek_Aznabi #mirakee #hindiwriters #hindikayasangam @soulwriters @pratimatiwari1 @mandavisingh @reetey @dil_ke_bol_alfaaz @dil_ke_jazbaat @shikha_thakur @unspokengirl @monasharma09 @_samb_0बारिश
लगे एक बार मौसम आज फिर से आशिकाना है।
ज़मीं प्यासी फ़लक पर बादलों का शामियाना है।।
चली आओ तुम्हारी हसरतें हैं आज भी जिंदा।
लगे सूना तेरे बिन दिल का मेरे आशियाना है।।
©ajnabiabhishek -
️
ना ख़ौफ़-ए-जुदाई , ना कोई सोहबत रही,
हैरतमन्द है तन्हाई , यूँ तो ना फ़ितरत रही।
©abhi_mishra_
