जहां कदर हुई,
वहां पैर नहीं टिके,
जहां कदर नहीं हुई
वहां ज़िद करके बैठे रहे..
@quiet_writer
-
-
तबाही की तस्वीर,
साफ दिखने लगी.!
पानी तो पानी,
हवा भी बिकने लगी.!!
@quiet__writer -
quiet_writer 70w
कौन भूल पाता है
जुदाई का दिन,
हर शख्स के पास
एक तारीख़ पुरानी होती है।
@quiet_writer -
इस वैलेंटाइन डे
खुद को एक तोहफा देना...
बात अगर कपड़े उतारने पर आये
तो मोहब्बत छोड़ देना ! -
रास्ते में फिर वही
पैरों का चक्कर आ गया,
जनवरी गुजरा नहीं था
और फिर दिसंबर आ गया..!
@Akshay Toke -
quiet_writer 84w
May divine light of Diwali
spread lots of peace,
prosperity, happiness and
good health in your life.
@Akshay Toke
& Family -
दिमाग पर जोर डाल कर
गिनती रहीं गलतियाँ मेरी,
सुनो
कभी दिल पर हाथ रख कर पूछना
की कसूर किसका था..!!
©Akshay Toke -
साथ मेरे बैठा था
पर किसी और के करीब था,
वो अपना सा लगने वाला
किसी और का नसीब था!
© Akshay Toke -
बहुत दिनों से कोई
हिचकी तक नहीं आयी,
ए भूलने वाले
तेरी तबियत तो ठीक है ना?
© Akshay Toke -
उससे इश्क़ करके आज भी
ख़ुद पर नाज़ करता हूं,
सुना था सच्ची मोहब्बत
कभी मुकम्मल नहीं होती।
© Akshay Toke
