भीड़
बड़ी भीड़ थी शमशान में,
ख़ैर मरने वाला तन्हाई में मरा था...!!
©rhemant
rhemant
Mechanical Engineer
-
-
Khushbu
संगे मरमर सा बदन लिए,
चांदनी रात में चमकती हो....!
और...! खुशबू है क्या नाम तुम्हारा...?
जो फूलों सा महकती हो....!!
©rhemant -
rhemant 59w
#मोहल्ला #शरीफों #brokenheart #लव #pyar_ke_alfaz #दिल
Read my thoughts#quote #stories #qotd #quoteoftheday #wordporn #quotestagram #wordswag #wordsofwisdom #inspirationalquotes #writeaway #thoughts #poetry #instawriters #writersofinstagram #writersofig #writersofindia #igwriters #igwritersclubMohalla
©rhemant -
Khanzar
ये खंजर पीछे से मुझे किसने मारा है,
ये वो तो नही जो मुझे सबसे प्यारा है....!! -
बारिश
महक मिट्टी की यूं सांसों में बस जाती है,
मानो बरखा की पहली बूंद इत्र बनकर बरस जाती है....!!
©rhemant -
मेल_ही_नहीं
तुम हो स्वर्ग की मलिका,
मैं भी नरक का चौकीदार हूं...!
तुम मेरे लिए बेकार हो,
मैं तुम्हारे लिए बेकार हूं...!! -
हाथ_की_लकीरें
ये मेरे हाथ की लकीरें किसने बनाई है,
जिसमें सुख के छोटे छोटे पर्वतों के बीच दुखों की गहरी खाई है....!! -
मैं_कौन_हूं...?
मुझे मेरा हर झूठ अज़ीज़ है,
और मुझे मेरे हर सच से है नफ़रत..!!
मैं इंसान हूं... साहब
और ऐसा ही है मेरी फितरत..!!
©rhemant -
ख़बर_होती
अगर मुझे ख़बर होती....अच्छे होने में है नुकसान...
तो यकीन मानो मैं बुरा बस तेरे नज़रों में ना होता...!!
©rhemant -
बारिश
हम खड़े रहें बारिश में भीगते,
अब आंसू छुपाना रुमाल के बस में नहीं रहा...!!
©rhemant
-
किसी के जज्बातों के साथ खेलना एक संगीन जुर्म है
इंसान जिंदा तो रहता है मगर जीने लायक नहीं
©stupid_shayar -
prince11122 110w
अल्फ़ाज़ दिल के
।। रिश्तो को वक्त दो ( ताजमहल),
दुनिया ने देखा है मुमताज ने नही ।।
।। प्रिंस ।। -
arun_kumar_keshari 110w
एक तूफान आया ले उड़ा मेरे आशियाने को,
लोग कह रहे थे बेचारे का कच्चा मकान था ।
@अरूण कुमार केशरी
©arun_kumar_keshari -
missthakurain 110w
Vibes
I don't trust words, I trust vibes.
Becoz
Energy doesn't Lie
@_diksha_peace -
somasundara07 110w
किस मुंह से इल्ज़ाम लगायें हम बारिश की बौछारौं पर,
हमने खुद थी तस्वीर बनाई ,
मिट्टी की दीवारों पर।
©somasundara07
