खुश हो या शायर हो?
मैंने शायरों को अक्सर रोते हुए देखा है।
तुम खुश होने का ढोंग कर रहे हो या शायर होने का?
©rhymester_udit
rhymester_udit
www.instagram.com/uditprakash14/
Amateur photographer, rhymester and an engineer. "Selectively social" & "a night owl" defines me well.
-
rhymester_udit 21w
-
rhymester_udit 24w
भूल गए तुम
तुम्हें हिचक न आई
मुझे छोड़ जाने पे।
मेरी जान पे बन आई
तुम्हारे ख़त जलाने से।
कितनी आसानी से तुमने
मेरा वजूद मिटा दिया।
मेरी उंगलियां कांप रही
फोन से अपने
तुम्हारा नंबर मिटाने में।
©rhymester_udit -
rhymester_udit 25w
जाने - अनजाने
'वो मुझे नहीं जानती',
ये आख़िर में कहा उसने।
सच ही कहा होगा।
अगर जो जान जाती वो मुझे,
तो मुझसे दूर न हो पाती।
©rhymester_udit -
rhymester_udit 25w
आदत, मोहब्बत
ज़रूरी नही के तुम जिसके साथ हो,
उससे प्यार भी हो।
साथ रहने से एक दूसरे की आदत जरूर हो जाती है,
पर हर आदत मोहब्बत नही होती।
सालो दूर हो, फिर भी अगर दिल से दूर नही है वो,
तो समझ लेना वो प्यार था ।
©rhymester_udit -
rhymester_udit 25w
आदत, मोहब्बत
ज़रूरी नही के तुम जिसके साथ हो,
उससे प्यार भी हो।
साथ रहने से एक दूसरे की आदत जरूर हो जाती है,
पर हर आदत मोहब्बत नही होती।
सालो दूर हो, फिर भी अगर दिल से दूर नही है वो,
तो समझ लेना वो प्यार था ।
©rhymester_udit -
rhymester_udit 35w
अनकहा
जो कह नहीं सकता, लिख देता हूं।
जो लिखा भी नहीं जाता, नसों में बहता रहता है।
जितनी बार सांस भरता हूं, चुभन देता है।
©rhymester_udit -
गलती बस उसकी है।
तुम हजारों दफा उसका दिल दुखा कर भी मासूम बने रहे,
उसने आवाज़ क्या ऊंची कर ली, उसे मुजरिम बना दिया।
©rhymester_udit -
रोया तो वो भी था
_________
रोया तो वो भी बहुत था,
तुम आंसू बहा रहे थे,
वो जिम में पसीना बहा रहा था।
लड़का है न, चाहे तो भी रो नहीं सकता ।
©rhymester_udit -
तुमसे दूर
_______
तुमसे दूर जितना गया,
खुद को खुद से ही दूर पाया.
©rhymester_udit -
Poetry.
Poetry is, what spills out when your heart is full of emotions.
©rhymester_udit
