हाँ, उदास हूँ मैं, पर तू फ़िक्र ना कर,
नहीं आती लौटकर तेरे पास , तू सब्र तो कर,
मुझे मालूम है अंत मेरी जिन्दगी का क्या होगा,
तू मस्त रह अपने आप में, बस गलती से भी मेरा जिक्र ना कर ।
©rinki_writes
rinki_writes
Instagram - rinki_writes
-
-
rinki_writes 17w
तेरे जाने के बाद -
मुझे लगा था मैं जी नहीं पाऊँगी तेरे जाने के बाद,
मुझे चैन से सांस नहीं आएगी तेरे जाने के बाद,
मैं कोशिश तो बहुत करुँगी, खुश रहने की,
पर दिल से खुश हो ना पाऊँगी तेरे जाने के बाद ।
अब जो तुम चले गए हो, तो बता दूँ तुमको,
मैं मरी नहीं हूँ तेरे जाने के बाद,
हाँ, रोती हूँ मैं बहुत और दुःखी भी रहती हूँ,
पर ऐसा नहीं है कि कभी खुश ना रही तेरे जाने के बाद ।
हाँ, खुल के एक दिन ना जीया मैंने,
ना चैन से सोयी हूँ तेरे जाने के बाद,
पर फिर भी हर एक दिन पल - पल मर के,
जीना सीख रही हूँ तेरे जाने के बाद ।
अब तू खुद ही अंदाजा लगा ले,
कि क्या - क्या हुआ मेरे साथ तेरे जाने के बाद ।
©rinki_writes -
rinki_writes 19w
तुमसे मोहब्बत दिल से थी,
पर अफ़सोस, तुम फैंसला दिमाग से ले गए......
©rinki_writes -
आज नए साल के पहले दिन मैंने एक काम किया,
जो मेरा होकर भी मेरा ना था,
उसे इस खोखले रिश्ते से आजाद किया........
©rinki_writes -
बहुत शोक है उसे मुंह मोड़़ कर जाने का,
बस इतना ही कहना है अब उस से,
अब कष्ट भी मत करना वापिस आने का ।
©rinki_writes -
तू मुझे फिर मिलेगा,
मेरी माथे की लक़ीर बनकर,
बिगड़ी हुई तक़दीर बनकर,
तू मुझे फिर मिलेगा ।
मेरी मोहब्बत, चाहत, प्यार बनकर,
मेरा पति, मेरा सुहाग बनकर,
मेरे चेहरे की मुस्कान बनकर,
तू मुझे फिर मिलेगा ।
मेरे अरमानों का आकार बनकर,
मेरे सपनों का साकार बनकर,
मेरी जिन्दगी की सरकार बनकर,
तू मुझे फिर मिलेगा ।
आज का वादा नहीं कर सकती,
कल की तसल्ली नहीं दे सकती,
पर फिर भी कहूँगी दिल में विश्वास लेकर,
कि तू मुझे फिर जरूर मिलेगा ।
©rinki_writes -
rinki_writes 30w
आज बादल बहुत बरसा है रात भर,
लगता है वो फिर रोया है पूरी रात जाग कर ।
©rinki_writes -
rinki_writes 32w
मैं तुम्हें जरूर मिलूंगी -
कहीं - ना - कहीं, किसी - ना - किसी मोड़ पर,
इस झूठी दुनियादारी की, सारी फ़िक्र छोड़ कर,
आज नहीं तो कल मिलूंगी,
मैं एक दिन तुम्हें जरूर मिलूंगी ।
इस जन्म में ना सही तो अगले जन्म में,
इस दुनिया में नहीं तो उस दुनिया में,
जीते - जी ना सही तो मर के मिलूंगी,
पर एक - ना - एक दिन मैं तुम्हें जरूर मिलूंगी ।
©rinki_writes -
चाहत तो थी उसकी जिन्दगी बनने की,
पर हर पल मरने की वजह बनकर रह गई,
बनना तो मुझे उसकी रुक्मिणी था,
पर राधा बनकर रह गई ।
©rinki_writes -
वो मेरे बिना कैसे रहता होगा,
हर दर्द कैसे सहता होगा,
हर पल मेरी याद में,
पल - पल वो मरता होगा ।
आता नहीं है उसको,
जीना मेरे बिना,
तो कैसे हर बार,
दिल उसका धड़कता होगा ।
प्यार की मिसाल है वो,
मेरा अभिमान है वो,
दिल रोता है मेरा हर बार यह सोचकर,
कि मेरे बिना वो हर पल तड़पता होगा ।
मैं पास नहीं हूँ उसके,
उसको सम्भालने के लिए,
तो कैसे मेरी याद से निकलकर,
वो अपने परिवार के सामने सम्भलता होगा ।
©rinki_writes
-
sajank 9w
मरेंगे जल्द ही दिल के दौरे से,
दिल से अब कुछ भी झेला नहीं जाता!!
©sajank -
syaahiii 9w
तुम संग रहती हूँ तो मेरी अपेक्षाएं यातनाओं में बदलने लगती हैं
स्याही -
शिवस्तुति
नमामीश शंभुं,......त्रिकालं नमामिं
महाकाल कालं,......कृपालं नमामिं
महेश्वर सुरेश्वर........श्री संतापहारी
प्रभो चंद्रशेखर.........भुजंगेशधारी
जटाजूट शंभो त्रयं.........ताप हारी
दिगंबर दिशाधिप,.....प्रणम्यं पुरारी
ललाटाक्ष मोहक कृपानिधि जटाधर
परमवीरभद्रं......कपर्दी......धराधर
महादेव भूसुर,..मृत्युंजय अचर-चर
स्वयं शून्यनंतं,....स्वयंभू क्षर-अक्षर
नमो चारुविक्रम,..जगद्व्याप्त शंकर
सुखं सृष्टि मूलं,......सुपर्याप्त शंकर
अनघरूप साशक्त,....अव्यक्त शंकर
सदा शक्ति,..शाश्वत समनुरक्त शंकर
गिरीशं नमो,........चंद्र भालं नमामिं
महाकाल कालं,.......कृपालं नमामिं
©सूर्यम मिश्र -
माना, हर गलती की आख़िरी गलती मेरी रही होगी
पर उस हर आख़िरी गलती की पहली गलती तुम्हारी रही है
©uttamky -
tiwaripriti 11w
नारी
नारी तू ही जननी तू ही जगदंबा
नारी तू ही सावित्री तू ही सीता
नारी तेरे रूप अनेक हर रूप से
छलकता प्रेम का प्याला
नारी तुझमे है संसार समाया
नारी तू ही है समर्पण,
आस्था विश्वास की परम माया
सबको एक डोर से बस तूने ही बांधा
सारी जिम्मेदारीयो को तुमने हसकर निभाया
नमन करते हैं हम हर इक नारी को सदा
जिसके सहयोग से यह सुंदर सा संसार रचा
सिर्फ एक दिवस ही नही ओ मेरे प्यारे
हर एक दिवस नारी दिवस मनाओ
©tiwaripriti -
alkatripathi79 17w
ताउम्र ख़ुद को आईने में ढूंढती रह गई
कभी कोई तो कभी कोई ज़िम्मेदारियां दिखती रही
मैं ख़ुद को कभी पहचान ही नहीं पाई
कभी बेटी कभी बीवी कभी माँ में सिमटी रही
©alkatripathi79 -
kamini_bhardwaj1 19w
किस्मत की कील से अटक कर
जिन्दगी का दामन फटता रहा
और दिल समय का धागा लेकर
चुपचाप इसे रफ़ू करता रहा ।
©kamini_bhardwaj1 -
arzoo_machra 27w
ना तो उन लोगों के चेहरे सामने आए जिन्होंने मस्जिद जलाई ...ना उनका कोई पता चला जिन्होंने मंदिर तोड़ा , पर आग त्रिपुरा से महाराष्ट्र तक पहुंच गई ... नफरत भी कमाल है किस तेजी से फैलती है...
Tripura burning
किसी ने कहा कि मंदिर तोड़ा गया ,किसी ने कहा कि मस्जिद जलाई गई
दंगे भड़के ,खून बहा, इंसानियत भुलाई गई...
धर्म के नाम पर फिर जमीं खून से सनी है,
एक और माँ जवान बेटे की मौत की गवाह बनी है...
धर्म का चोला ओढ़, लोग नंगे हो रहे है
चुनावों का दौर मिलेगा,दरसल देश में दंगे हो रहे हैं...
जान की कीमत भूलने लगे हो,असर ये बताओ किस भर्म का है
और छोड़ो सब,
जो बहा माँ की आंख से, आँसू बताओ वो किस धर्म का है...
©arzoo_machra -
alkatripathi 61w
#rachanaprati73
@anandbarun sir ji
ज़िन्दगी में बहुत कुछ नया सीखने को मिलता है
बेटी जब दोस्त बन जाती है.......
मेरी बेटी मेरी प्रेरणा हैमेरी बेटी
मुझे तकलीफ़ में देख,
वो मेरी' मां ' बन जाती है
मेरी बेटी हीं तो है, जो बिन बोले
मेरी हर बात समझ जाती है ।
है तो खुद बड़ी भोली सी,
पर मुझे समझाने कि ख़ातिर
वो मेरी दोस्त बन जाती है ,
ना जाने इतनी समझ 'वो' कहां से लाती है।
मैंने तो सिखाया था उसे, अपने पैरों से चलना,
अब वो मुझे हालात से लड़ना सिखाती है,
वो मेरी गुरु भी बन जाती है ,
ना जाने इतनी हिम्मत ' वो 'कहां से लाती है ।
इससे पहले कि मैं खुद को समझूं अकेला,
मेरी बेटी हीं तो है, जो अंधेरे में भी,
मेरी परछाई बन जाती है।
मेरी बेटी! जितना मैंने उसे सिखाया
उससे ज़्यादा हर दिन ‘वो' सिखाती है
वक्त के साथ चलना,
अगली पीढ़ी को समझना,
अपने आप के लिए भी जीना...
# अलका
©alkatripathi -
sajank 42w
एक रोज ज़हर मिलाकर लाना चाय में
कि फिर कुछ पता ना लगे,
दर्द भी खत्म हो जाए और
मौत का भी पता ना लगे!!
©sajank
