.
-
silent_speaker17 120w
दुआ में याद रखना ||
#mirakee #writers #poets #poems #tasveer #aakhein #pyaar #love #irrfankhan #irrfankhanrip #rip
@sanawrites_ @sparshwrites_ @ishu_143 @missing_smile @ashish_rajput
मारूफ़- Renowned, इल्म-ए-कला- Knowledge of art, साहिब-ए-इल्म- Man of knowledge, याद-ए-रफ़्तगाँ- Memory of goneby, हम-जलीस- Best friend, मुस्तक़बिल- Future, आलिम- Knowledgeable, दर्स- Lesson, उन्स- Love, अल्मास- Diamond #love #travel #nature #friendship #life #thoughts #inspiration #poetry #diary -
silent_speaker17 151w
Tumhari berukhi bhi hmari saadgi se kam nahi.
Tumhari nafrat mein bhi mene khud ke liye ishq jhalakte dekha hai.
¶¶
©silent_speaker17 -
silent_speaker17 152w
की अगर तुम्हारा लौट आने का मन करे तो ज़रूर आना ||
मगर आना तो बस अपनी अना को छोड़ कर आना ||
¶¶
©श्रेयांश -
silent_speaker17 152w
❤️MIRAKEE OR TUM❤️
रिश्ता तेरा और मेरा,
जैसे मिराकी और किसी लेखक का ||
जैसे एक लेखक मिराकी के बिना नहीं रह सकता,
बस कुछ वैसे ही तेरे बिन मेरा जी नहीं लगता ||
जैसे एक लेखक को तलब रहती है मिराकी की,
बस कुछ वैसा ही नशा है तेरा मुझ पर भी ||
जैसे एक लेखक की दिन भर की थकान उतार देती है मिराकी,
बस कुछ वैसे ही मेरी सारी थकान दूर हो जाती तुझे देख कर ||
जैसे एक लेखक की जान बसती है इस मिराकी में,
बस कुछ वैसे ही मेरी जान बसती है तुझमें ||
जैसे एक लेखक लिखता है अपने लेख इस मिराकी पर,
बस कुछ वैसे ही मैंने लिखा है तेरी तारीफ़ें तेरी रूह पर ||
जैसे एक लेखक का दिल मचलता रहता है मिराकी बिन,
बस कुछ वैसा ही मेरा हाल होता है तुझे देखे बिन ||
मगर पता है कुछ दिनों से मिरकी अपना सा नहीं लग रहा मुझको,
बस कुछ वैसे ही तेरे साथ अब अपनापन नहीं लग रहा है मुझको ||
बस मन करता है अब छोड़ दूँ मिराकी की ये दुनिया,
बस कुछ वैसे ही मन करता है अब ख़तम कर दूँ अपनी तरफ से भी ये रिश्ता ||
कुछ दिनों से मन कर रहा है दूर चला जाऊ इस मिराकी से अब हमेशा के लिए,
बस कुछ वैसा ही ख्याल आ रहा है दूर चला जाऊ अब तुझसे भी हमेशा के लिए ||
हाँ जानता हूँ रिश्ता मिराकी के साथ वैसा ही था,
जैसे तेरा और मेरा, एक अटूट रिश्ता ||
पर शायद गैरों का हो गया है अब ये मिराकी,
बस कुछ वैसे ही जैसे अब तू मेरा ना रहा ||
¶¶
©silent_speaker17 -
silent_speaker17 153w
खुद की ख़ुशी की वजह बनो ||
खुद से इश्क़ करने की वजह बनो ||
इंसान बनो कामयाब बनो ||
अपने ज़िन्दगी में तुम,
अपने खुद का अभिमान बनो ||
¶¶
©silent_speaker17 -
silent_speaker17 153w
दुआ में याद रखना || ❤️
#mirakee #writers #pyaar #her #love #mohabbat #ibadat #shayad #she
@skhan759 @lostboyyy @mindlines_225 @ishu_143 @ashish_rajputशायद अब मुझे उनसे प्यार नहीं,
फिर भी फ़िक्र क्यूँ करता हूँ पता नहीं ||
शायद अब वो वापस लौट कर आएँगे नहीं,
फिर भी इंतज़ार क्यूँ करता हूँ पता नहीं ||
शायद अब मुझे उनसे फिरसे प्यार होगा नहीं,
फिर भी दिल में आज भी वो क्यूँ रहती है पता नहीं ||
शायद अब उन्हें मुझसे प्यार नहीं,
फिर भी दिल उनकी इबादत क्यूँ करता है पता नहीं ||
¶¶
©silent_speaker17 -
silent_speaker17 154w
दुआ में याद रखना || ❤️
If the girl comes in the womb, the crime is serious.
But when you come to bed, the night is colorful.
#mirakee #poets #writers #poems #2linepoetry
@mirakee @readwriteuniteकोख में लड़की आ जाए तो जुर्म संगीन है ||
मगर बिस्तर पर आ जाए तो रात रंगीन है ||
¶¶
©silent_speaker17 -
silent_speaker17 154w
CHALO AWAAZ UTHATE HAI
UN MASOOM AVAAM KE LIYE
UN BALOCHISTAN KE NIRDOSHO KE LIYE
CHALO AB BACHAYA JAYE
UN BOMB ATTACKS SE
UN AATANKWADIYON SE
UN BE-REHMI KATALON SE
KYA KASOOR HAI UN BECHARO KA
KYU UNHE UNKI MULK KI AVAAM
UNHE LAHU-LUHAN KAR RAHI HAI
KYA KASOOR UN CHOTE BACHO KA
JINSE UNKE AMMI-AABU CHIN LITE HAI
KYA KASOOR UN AURATO KA JINA BALATKAR HO RAHA HAI
WAQT AA GAYA HAI UNKI AZAADI DILANE KA
WAQT AA GAYA HAI AANKHO SE PATTI HATANE KA
WHY BALOCH KURD LIBERATION ACTIVIST AND WORLD BAROCH WOMEN'S FORUM PRESIDENT "NAELA QUARDI BALOCH" HAS SAID TO UN, *THAT PAK ARMY HAS LICENCE TO KILL, RAPE US AND TAKE OUT ORGANS TO SELL THEM.*
WHY BALOCH PEOPLE SAID THAT *PAK ARMY IS INVOLVED IN ORGAN TRADE OF BALOCH PEOPLE WITH THE HELP OF EDHI FOUNDATION AND CHINA.* in 2016
APNE HI MULK AVAAM KE SATH DARINDAGI SE PESH AATE HO.
KYU LONDON MEIN CHINISE EMBASSY KE BAHAR PROTEST KIYE GAYE THE BALOCHISTAN IS NOT A PART OF PAKISTAN.* October 2016
KYUN TUM ZINDA BALCOH AVAAM KO ZINDA DAFNA DETE HO.
AAO BALOCHISTAN KI AVAAM KO AZAAD KARAYA JAYE
IN DARINDO SE
TO BE CONTINUED......
P.S. ISE KEHTE HAI 100% TRUE EVIDENCE KE SATH KEH KE LENA.
#JUSTCEFORBALOCHISTAN #BALOCHISTAN #FREEDOM #HELP #GREENBLOOD
Peace Protest for Sindh and Baloochis since Kashmiris are free from Green Blooded Monsters.BALOCHISTAN ON ALARMING ALERT
-
silent_speaker17 155w
अँधेरा होते ही अकेला छोड़ गए मुझे,
जो कभी फलक तक साथ चलने का वादा किया करते थे|
¶¶
©silent_speaker17 -
silent_speaker17 155w
Its quite shameful and regretful that the @writersnetwork endorses such comments And they extend their moral support to the person mentioned whose love for defaming and outburst was evident .The sheriff they supported was least bothered about the apathy of Anti Indian posts and enjoyed taunting us.Couldn't expect more injustice. One word we are shamed . @odysseus Sir @reemagm Mam @preetkanwal Mam @iammusaafiir Sir #banWN #letjusticebeserved
.
-
__shaazu__ 120w
Lagtha hai maut ka koi bazar laga hai
Ek ke bad ek hasthi duniya ko alvida kargayi hai
Duniya se jana tu sub ko hai par koi khaas is duniya se ruksath ho jaye aisa khawab me bi na soncha tha
Maut ka kya hai kabhi bi ani hai
Chalo kuch nah sahi sub milke inke liye dua aur prarthna karte hai
©shazia_fatima
#mirakee #writersnetworkLagtha hai maut ka koi bazar laga hai
Ek ke bad ek hasthi duniya ko alvida kargayi hai
Duniya se jana tu sub ko hai par koi khaas is duniya se ruksath ho jaye aisa khawab me bi na soncha tha
Maut ka kya hai kabhi bi ani hai
Chalo kuch nah sahi sub milke inke liye dua aur prarthna karte hai
©shazia_fatima -
सतना
सब यार दोस्तों से नाता कुछ टूट सा गया है,
सतना हमसे अब छूट सा गया है,
पर याद आती है सतना की हर गली मोहल्ले की,
स्कूल के बहार होने वाली हर लड़ाई-दंगे की,
दुनियाँ सारी घूम ली पर सतना सा कोई शहर नहीं,
वहाँ पर बहने वाली हवायें कहती हैं,हर वक़्त कहानी नई नई,
सतना जैसा स्वादिष्ट व्यंजन दुनिया भर में नहीं मिलेगा,
आज मैं कह रही हूँ, एक वक़्त आयगा जब यही बात पूरा ज़हाँ कहेगा,
सतना की कुछ प्यारी बातें आप सब को बताती हूँ,
अपनी आँखों से देखी तस्वीर को अल्फाज़ो में पिरोती हूँ,
सरदार के जैसी चाट और कंही मिलती ही नहीं
माहेश्वरी के रायता का नाम लेते ही मुह से पानी आना रुकता ही नही,
सवेरा की चाइनीज भेल हो या हो टोस्ट एंड रोस्ट का सिक्कम पूरी कबाब,
तरीफ में और क्या कहूँ बस इतना के स्वाद होता है एक दम ला-ज़बाब
स्टेशन रोड की पाव भाजी ,मुगाउड़ी मजेदार है चौपाटी की,
कोथे ओम-प्लाज़ा में जा कर खाना, और अलग ही बात है मंडी के सामोसों की,
याद आता है बहुत व्यंकटेश मंदिर और bti मैदान का वो शानदार मेला,
कभी बेहतरीन फुल्की खानी हो तो सतना में ढूँढो कुशवाहा फुल्की वालों का ठेला,
v-venus की मिठाईयाँ हो या रामपुर का हो चाहे वो स्वादिष्ट खुरचन,
क्या खायें क्या नहीं सतना में रहने वालो की है सबसे बड़ी उलझान
पुष्करणी और मैत्री पार्क बच्चों के मन को हर्षाता है,
स्कूल कॉलेज से बंक मारा हुआ बच्चा राम बन में मिल ही जाता है,
पसुपतिनाथ मंदिर में प्रेमी युगलों का डेरा जमा रहता है,
मैहर जाने से सब के मन को अद्भुत सुकून मिलता है,
art ichol की खूबसूरती के क्या कहने,
रवि ज्वलर्स के यहाँ से शुद्ध भला और कहाँ मिलेंगे सोने चांदी के गहने,
भरहुत नगर की कोचिंग से शुरु हुई अधिकतम लवस्टोरी डिग्री कॉलेज में जा कर मुकम्मल होती है,
cmp में पढ़ने वाले बच्चो की समस्याएँ चुटकियों में हल होती है,
कभी वक़्त निकल कर यारो, सतना में एक बार तो जाओ,
घूमो ये जगह सुहानी और अपनी जुबान का स्वाद बढ़ाओ
©dr_seema -
वो मुझे ख्वाबो में भी अपने पास पा कर झूम जाता है,
मुझे अपने करीब कर होंठो को नहीं माथे को चूम लेता है,
आँखों में देख कर मेरे ,मेरी तकलीफ़ों को भांप लेता है,
और लब कुछ शिकायत करें, इसके पहले ही उनकी गहराईयों को माप लेता है,
वो पागल लड़का हर रोज़ ख्वाबों में मुझसे आज भी पहले की ही तरह प्यार जताता है।
©dr_seema -
उनकी आँखों सा खूबसूरत और मुझे कुछ लगा ही नहीं,
उनके हाथो सा मुलायम स्पर्श मुझे और कुछ हुआ ही नहीं ,
वो करीब क्या आये, दिल ने किसी और को फिर जाना ही नहीं,
और वो जब से दूर हुए हैं, खुद को भी हमने अपना माना ही नहीं,
©dr_seema -
झूठी थी मैं, जो कहती थी के तुम बिन मर जाऊँगी,
सच्चा था वो जो कह रहा था के, तू चाह कर भी खुद को मुझसे दूर नहीं कर पायेगी।
©dr_seema -
dr_seema 151w
जो न मिले उसे भूल जाना ये कहाँ की अच्छी बात है,
जिसके लौटने की उम्मीद न हो फिर भी बेहिसाब मोहब्बत करते रहना ही तो सच्ची मोहब्बत की असली रीत है ।
©dr_seema -
dr_seema 151w
एक साथ चलने का वादा किया था, तुम पहले ही आगे क्यों निकल गये,
हमारी मंजिल एक नहीं थी अगर, तो कहते तो सही तुम बेवफा क्यों बन गये।
©dr_seema -
दिखता तो है साफ-साफ तेरा नाम मेरी हथेली की रेखाओं में,
फिर भी तू मिला नहीं मुझे,तो शायद झूठ ये भी है के मिल जाता है वो सब कुछ जिसे मांगो सच्ची दुआओं में,
©dr_seema -
empty__heart 151w
आशा है आप सभी बहुत अच्छे और ख़ुश होंगे, आप सभी की शुभकामनाओं के लिए तहे दिल से शुक्रिया❤️❤️आज मेरा जन्मदिन है और मैं इसे आप सभी के साथ मनाना चाहता था...इसीलिए सारे काम छोड़कर सोचा एक पोस्ट करूँतो आपलोगों को टैग भी कर रहा ताकि आज ही विश कर दे
वक़्त लुटाते रहो❤️ख़्वाहिशों के दीये जला मैं बुझाता गया,
ख़्वाहिशों की ख़्वाहिशों को मिटाता गया!
रिश्ते आ-ज़ा-द हैं या है सुकूँ का कफ़स?
क़ै-द परिंदों को हर मोड़ पर उड़ाता गया!
आग ने डुबोया कभी पानी ने जलाया है,
उम्मीद-ए-अहद-ए-वफ़ा मग़र जताता गया!
मंजिलें और भी है फिर भी एक मंजिल के,
क़-री-ब आने की चाहत में दूर जाता गया!
अंधेरों से पूछ इस रौशनी की असलियत,
क़दम क़दम साये साये से घबराता गया!
किसे ही याद करे कोई किसे ही भुलाए,
कागज़ के पन्नों पर मैं मुझे बनाता गया!
दर्द ऐसा था मग़र किसी को ख़बर नहीं,
ज़ख़्म रूहों की ज़िस्म पर दिखाता गया!
उम्र अब कुछ इस तरह से बढ़ रही है,
वक़्त कट रही और वक़्त बचाता गया!
ख़्वाहिशों की ख़्वाहिशों को मिटाता गया!
#She
©empty__heart -
agypsysoul 151w
वो मेरा दिल,प्यार का आशियाना, तिनकों का घरौंदा था
आंधी अाई पल भर में सब कुछ,तीतर- बितर,सब कुछ बिखरा था
अफसोस इस बात का नहीं,के उसने बाकी कुछ भी नहीं छोड़ा था
ग़म तो ये है कि हवाओं का रुख तुमने ही घर की ओर मोड़ा था
©agypsysoul
