Khamoshiyan kehna chahti hain bahut kuch
Bas dil se koi sunane wala chahiye
©soulful_ritu
soulful
IG : soulful_ritu
-
soulful 7w
-
soulful 12w
On a lazy summer beachy afternoon
I was treading way back home
In a coffee shop near the shore
I saw you from a distance
Sipping coffee alone with a phone
I started walking towards you
My heart's desires come to play
I covered your eyes with my hands
And gigglingly did a peek-a-boo
You caught my hands in yours
Kissed them with love and care
When I swayed to embrace you
I could not find you and realised
I was just thinking about you
Suddenly I felt lonely and badly missed you
Hearing the sea songs from the far away deck
I started marching again to the waterside
Adjusting the headgear and big shades
To cover my moist longing eyes ️️
©soulful_ritu -
एक झलक देखकर तुझे
दिन भर की थकान मिट जाती है
मेरे मर्ज़-ऐ-इश्क़ की दवा
बस तुम ही हो ♥️
©soulful_ritu -
Hope smiles
Flowers blossom
In the garden of arduous life
Revering highs and lows of everyday
Affirming positivity
Reaping happiness
We sow
©soulful_ritu -
उनकी नज़रों का तीर लगा सीधा मेरे दिल पर कल,
हाल पूछते हैं वो मेरा उन्हीं क़ातिलाना नज़रों से आज,
संभाला था थोड़ा इस दिल को मैंने बेक़ाबू हो चला फ़िर ये अब !
©soulful_ritu -
विवाह का अर्थ क्या है? क्या सच में ये कोई रिश्ता है या सिर्फ़ दो लोगों को ज़िन्दगी भर के लिए एक दूसरे को झेलने का सफ़र। एक ऐसा सफ़र जिस में किस पुढाव पे क्या करना है वो पति बताता है और पत्नी वैसे ही करती है। ये एक स्त्री की ज़िंदगी की बागडोर किसी और के हाथ पकड़ाने के सिवा कुछ नही।
आख़िर ऐसा क्यों? क्या ऐसा सिर्फ़ इसलिए क्योंकि वो आर्थिक रूप से किसी पे आश्रित है। विवाह भी फिर तो लेन देन ही है जहां स्त्री को ज़िन्दगी भर के लिए खरीद लिया जाता है वित्तीय सुरक्षा के नाम पे।
उसके अपने सपने कुछ मायने नही रखते। उसके सपने उसके अपने माँ बाप ही तोड़ते हैं और सिर्फ़ इसलिए क्योंकि वो उसे ज़िन्दगी भर के लिए आर्थिक सुरक्षा नही देना चाहते क्योंकि उनको लगता है कि उनके जाने के बाद उसका क्या होगा। वो ये नही सोचते कि उसको पढ़ा लिखा कर आत्मनिर्भर बना कर वो अपनी और बेटी की ज़िंदगी को सुरक्षित कर सकते हैं।
जब वो आत्मनिर्भर बनेगी तो ही खुश रहेगी। स्त्री की ज़िंदगी के भी कुछ मायने हैं। विवाह के बाद बच्चों को जन्म देकर सिर्फ़ घर संभालना ही उसका काम नही। उसके अंदर भी कुछ तमनाएँ होती हैं जो उसको खुशी देती है और उसको जीने की इच्छा प्रदान करती है।
वो क्या पहनेगी, क्या खायेगी, उसका दिन कैसे बीतेगा वो ख़ुद तय करना जानती है। लेकिन उसको अक्सर ऐसा माहौल और मौक़ा नही मिलता। वो कब उठेगी, सोएगी, खायेगी, पीयेगी सब दूसरों पे निर्भर करता है। उसका दिन उसके अपने लिए नहीं बल्कि घर परिवार के लिये और दूसरों के हिसाब से तय होता है।
क्या स्त्री के अंदर दिल और जज़्बात नही होते? काबलियत नही होती अपने सपने पूरे करने की। क्या उसका जन्म परिवार वालों के सपनों को पंख लगने के लिए ही हुआ है जबकि उसके अपने पर काट दिए जाते हैं।
अपने विचार नीचे comment section में बताएं
©soulful_ritu -
मैं आईना हूँ
तू देख अपना अक्स मुझ में
ख़ैर जाने दे
ना सह पायेगा हक़ीक़त अपनी
फ़िर क्यों है
तू ख़फ़ा मुझसे
ख़ैर छोड़ ये
सिलसिला यहीं अब तू
बस जाने दे!
©soulful_ritu -
soulful 18w
I aspire to live life of my own
With no regrets ,
I dismay shackles of dominance
In pain and fear ,
I desire to feel freedom I owe myself
With no remorse,
Because I am a Woman radiating life and
Blissful cheers !
©soulful_ritu -
soulful 18w
शिव की शक्ति का हरपल आभास करूं
उसकी महामाया का क्या व्याखान करूं
सब जानें उसकी लीला है अपरंपार
उसके ताण्डव से डरे सम्पूर्ण संसार
सुन! भोलेनाथ है कैलाशपति
प्राथर्ना तुझसे मेरी बस एक ही
निःस्वार्थ तेरी भक्ति में रहूँ मैं लीन
कृपा करो मुझ पर हे प्रभु गिरीश
महादेव सदा रहना तुम संग मेरे
ओम्कारेश्वर सुनो मेरी ये विनती
©soulful_ritu -
किसी ने सच ही कहा है
कि तस्वीरें भी बोलती हैं
कल मैंने बहुत सी बातें की
तुम्हारी तस्वीर से
तुम कुछ उदास से लग रहे थे
शायद तुम भी मुझे याद कर रहे थे
लेकिन फ़िर भी हमेशा की तरह
अकड़ू बने पहल करने से हिचक रहे थे
बस मेरी मुस्कान की ही प्रतीक्षा कर रहे थे
यही सब किस्से याद करके
जैसे ही मेरे होंठों पे हँसी आई
तो तुम्हारी तस्वीर के भी कुछ भाव बदले
लो हमारी नोकझोक हमेशा की तरह शुरु हो गई
मन ही मन कुछ बात मैंने कही तुम से
तो तुमने भी अपने दिल का हाल जताया
पता नहीं कब मेरी आँख लग गई और मैं सो गई
जब से सो कर उठी हूँ बस
तुम्हारे फ़ोन का ही इंतज़ार कर रही हूँ
जबकि मुझे पता है आज भी तुम
कौन सा कॉल करने वाले हो
मैं जो रुठी हूँ तुम कौनसा मनाने वाले हो
काश! कभी तो तस्वीर से निकल कर
मुझ से कुछ कहो
झगड़ना ही है तो वो ही सही
कुछ आगाज़ तो कभी करो !
©soulful_ritu
-
theshekharshukla 19w
हक़ीक़त-ओ-ख़्वाब में बस अंतर इतना है,
हासिल ख़्वाब है, दास्ताँ-ए-हिज़्र हक़ीक़त।
©theshekharshukla -
eshamahajan 6w
#miraquill #writersnetwork #pod #ceesreposts
Tried Hindi poetry for the first time.
So pls comment how's that.....Wo Lamhe
Hum mile kuch is tarah se,
Ki wo lamhe mere dil or dimaag mein,
Tumhari chaap chod gye,
Na tum ne kuch kha,
Na humne kuch kha,
Bin bole hi ankhon ne ankho se,
Or
Dil ne dil se har baat kar li,
Hum sochte hi reh gye
Or
Hmare dil ne hamse hi dga kar li.
©eshamahajan -
प्रतीक्षा करो तुम, मुझे मोहब्बत है
मैं यथावत,तुम्हारा ही अनुसरण करता हूँ,
तुम्हारा अक्स सदैव रहता है मेरे साथ,
इस मायावी दुनियां में तुम्हारा ही स्मरण करता हूँ।
विश्व्यापी न ही सही पर मोहब्बत है
हृदय की गहराइयों में तुम्हारा ही नाम है,
एतबार करता हूँ प्रत्येक बार हर दफ़ा
इसलिए तुम्हारे बिना मेरा नाम बेनाम है।
प्रकृति एवं समस्त संसार से मैंने
प्रेम का मतलब तुमसे जोड़ कर देखा है,
कभी क़ुदरत की खूबसूरती मोह लेती है
मैने क़ुदरत में भी मात्र तुम्हें ही देखा कि।
यदि असहाय महसूस करता हूँ तो
तुम्हारी यादें वार्तालाप सकून देती हैं,
जब मैं मग्न हो जाता हूँ तुम्हारे प्रेम में
तो समस्त दुनियां इश्क़ ए जुनून कहती है।
©अनुज शुक्ल "अक्स"
©rangkarmi_anuj -
अब कहाँ से लाऊं ख़ुशियों की चाभी
बचपन का गुल्लक कब का टूट गया
नहीं मिलती है बत्ती और स्लेट यहाँ
स्टील का टिफिन रखे रखे फूट गया
बस्ता चूहों का घर बन चुका है
सफ़ेद जूते का ज़माना पीछे छूट गया
अब नहीं आएगा लंच में आचार पराठा
आटे का हलवा मैगी से रूठ गया
उन बच्चों का बुढ़ापा दिखने लगा है
उनके अंदर का बचपना मोबाईल लूट गया
©अनुज शुक्ल "अक्स"
©rangkarmi_anuj -
When summer slumber
Tilts on tender mango leaves
Tranquil hush transcends.
©sumana_chakraborty -
rangkarmi_anuj 12w
अंगीठी
अंगीठी की जठराग्नि
की तपिश ध्वस्त हो गई है
आधुनिक चिमनी के समक्ष
और ग्रामीण की चिमनी
उसकी लौ को ग्राह्य कर ली मानवकृत विधुत ने,
अचंभे में है उपला कि उसका अस्तित्व रहेगा या नहीं
क्योंकि शमशान घाट में
मनुष्य तन यंत्र की सहायता से भस्म हो रहे हैं।
कांसे के पात्र
पीतल के घड़े और ताम्र के लोटे साक्षी हैं
अपने अस्तित्व के विलुप्त होने पर
और इनके गले में स्मृति की माला डाल रहे हैं,
संश्लेषित वस्तु जिसपर भोजन रख रहे हैं मनुष्य
और कर रहे हैं कृत्रिम भोजन।
©अनुज शुक्ल "अक्स"
©rangkarmi_anuj -
jigna_a 18w
कडवाहट किसी मनुष्य की वजह से क्या आएगी? किसीकी ताकत नहीं। हम ही अनुरागरत कुछ भी बन जाते हैं। मेरे कृष्ण तेरा तुझको अर्पण।
कड़वाहट
कितनी चुभती है न,
उसे तो बहुत ही,
जिसने कभी भी
किसीका दिल न दुखाया हो,
जिसका जीवनमंत्र ही,
हँसना और हँसाना हो,
वो जब प्रेम में
सहजता की सीमा लांघ ले,
और अतिरेक में,
उसकी मिठास बन जाए कड़वाहट,
यह संजोग
मृत्यु है उसके लिए,
नये जन्म की प्रतीक्षा में
मेरे कनु किशोर
मेरी कड़वाहट तेरे चरण,
मेरा "मैं" तुझे समर्पण।
©jigna_a -
odysseus_2 21w
Argument poetry
1. Out of sight, out of mind
2. Absence makes the heart grow fonder
He
Without you, life is going to be tough
Your virtual presence is not enough
Frightening is the thought of losing you
If you think I feel insecure, it's true
You'll receive love no matter where you go
and like a bright refulgent star you'll glow
We do not know how long this phase will be
But certain things I can clearly foresee
Soon, I may become a blur; that's my fear
Some heartbreaking news I may get to hear
In due course you may find a better mate
I might be abandoned and left to my fate
The thought scares me though you're faithful and kind
Haven't you heard, "Out of sight, out of mind?"
She
This distance is our destiny; that's true
and to change it, nothing much we can do
But countless lovers have gone through this phase
Ours is not going to be a rare case
Our love is true and it'll pass this fire test
Here's a chance to prove our love, so feel blessed
Your virtual presence will comfort me
Try to be as happy as you can be
Be it a day, a month or a decade
My love will never diminish or fade
I'll be your pillar of strength; you'll be mine
Like a pearlescent star, our love will shine
Stay focused and don't let your mind wander
I'm sure absence makes the heart grow fonder
©charudatta_kelkar
@miraquill @writersnetwork #argument #wod
Thanks a lot @writersnetwork for the kind repost...Argument poetry
He
In due course you may find a better mate
I might be abandoned and left to my fate
The thought scares me though you're faithful and kind
Haven't you heard, "Out of sight, out of mind?"
She
I'll be your pillar of strength; you'll be mine
Like a pearlescent star, our love will shine
Stay focused and don't let your mind wander
I'm sure absence makes the heart grow fonder
(Full piece in caption)
©charudatta_kelkar
©odysseus_2 -
alkatripathi79 21w
बस यूँ हीं लिखा है मैंने... इसका मेरी वास्तविक ज़िंदगी से कोई लेना देना नहीं है
इज़हार-ए-मोहब्बत हम तुमसे करना चाहते हैं,
और सुनो! हम तुम्हारे वेलेंटाईन बनना चाहते हैं।
वैसे तो कभी कोई फूल तोड़ा नहीं हमने आज तक
पर आज तुम्हारे लिए गुलाब तोड़ना चाहते हैं,
और सुनो ना, हम तुम्हारे वेलेंटाईन बनना चाहते हैं।
प्रपोज़ करने का तरीका हमें नहीं पता शायद,,
पर हम तुम्हारे दिल को अप्रोच करना चाहते हैं,
और सुनो ना, हम तुम्हारे वेलेंटाईन बनना चाहते हैं।
यूं तो चॉकलेट्स की तरह स्वीट हो तुम
पर हम तुम्हारी इस मिठास भरी ज़िंदगी में थोड़ी मिठास और भरना चाहते हैं,
और सुनो ना, हम तुम्हारे वेलेंटाईन बनना चाहते हैं।
और ये बेजान सा टेडी देकर हम क्या करेंगे तुम्हें
हम तो खुद तुम्हारी ज़िंदगी में एक टेडी बनकर तुम्हें ज़िंदगी भर हँसाना चाहते हैं,
और सुनो ना, हम तुम्हारे वेलेंटाईन बनना चाहते हैं।
कोई ऐसा वादा तो नहीं करेंगे हम तुमसे, जो हम निभा ना सके
बस अपने किए हर वादे को निभाने का हम वादा करना चाहते हैं,
और सुनो ना, हम तुम्हारे वेलेंटाईन बनना चाहते हैं।
यूं तो हमने कभी गले लगाया नहीं किसी को अपनी माँ के सिवा
पर तुम्हें गले लगाकर तुम्हारे सारे दुखों को अपनाना चाहते हैं,
और सुनो ना, हम तुम्हारे वेलेंटाईन बनना चाहते हैं।
©alkatripathi79 -
eshamahajan 21w
#ocean #wod #writersnetwork #miraquill @ceesreposts #pod #tod
Thanks a lot #writersnetwork for reposting my post.Ocean
Being submerged in the ocean of your love,
It seems I have my own different world,
Where you and I live in each other's arms,
And enjoying the pleasures of aquatic charm.
It's waves show our variant moods,
Sometimes it shows that we are being wooed,
And sometimes it shows our intense love game,
Which kindles in us an amorous flame.
The counch on its shore,
Shows the fusion of two souls,
Holding in it the beautiful pearl,
To whom it doesn't want to unfurl.
I want to be with you in this oceanic atmos,
I feel, I am living in a celestial cosmos,
Here, every creature has become my friend,
And now from here, I don't want to transcend.
Ocean being the symbol of timelessness,
Prepares us to face the ups and downs with fearlessness,
Reminds us that noone can defeat us,
Except our own divine conscious.
©eshamahajan
