प्रेम मौन होता है और;
इश्क़ वाचाल होता है।
©sramverma
sramverma
मेरे विशुद्ध भावों की अभिव्यक्ति है मेरी कविताएं; या यूं कहूं की मेरे पुरूषत्व के अंदर कहीं छुपी स्त्री है मेरी कविताएं।
-
sramverma 2d
-
sramverma 4d
प्रेम।
प्रेम
स्वच्छंद आत्माओं
को भी देह में कैद
कर देता है फिर
मोहब्बत उस देह
को अपने रंग में
रंग कर अपना
वंश बेल बढाती है !
©sramverma -
sramverma 5d
यादें।
क्यूँ यादें तेरी आ आ
कर अपने हिस्से की
मुस्कुराहटें मेरे होंठों
से छीन ले जाती है !
©sramverma -
sramverma 1w
स्त्रियों ने जीता
अपने अपने हिस्सों
के सभी युद्धों को
वो नहीं जीत पाई
तो केवल अपने अपने
हिस्से आए पुरुषों का
पूरा का पूरा दिल !
©sramverma -
sramverma 1w
Date 11/5/2022 Time 11:29 AM #SRV #rachanaprati172 @jigna_a @jigna___
प्रेम में
इतनी सहजता तो
अवश्य होनी चाहिए
कि हमें एक दूसरे से
संवाद स्थापित करने
के लिए किसी विषय
वस्तु या परिस्थिति के
अधीन होकर न रहना
पड़े न ही संवाद स्थापित
करने के लिए सदा शब्दों
का मोहताज़ होना पड़े !
©sramverma
Image's taken from Google/Facebook/pinterest credit goes to It's rightful ownerप्रेम।
प्रेम में
इतनी सहजता तो
अवश्य होनी चाहिए
कि हमें एक दूसरे से
संवाद स्थापित करने
के लिए किसी विषय
वस्तु या परिस्थिति के
अधीन होकर न रहना
पड़े न ही संवाद स्थापित
करने के लिए सदा शब्दों
का मोहताज़ होना पड़े !
©sramverma -
sramverma 2w
स्त्री के मन का
साहित्य पढ़ लेना
वाला पुरुष कुछ
और बन पाए या
न बन पाए पर वो
एक सहृदय कवि
जरूर बन जाता है !
©sramverma -
sramverma 2w
मां।
दुनिया जिस सूरत को बदस्तूर कह कर दुत्कार देती है;
मां तू उस सूरत को भी कैसे अपने प्यार से संवार देती है।
@SRamverma -
sramverma 2w
मुझे अपनी जां से भी ज्यादा अज़ीज़ है
तुम्हारी मुझको दी हुई हर एक निशानी
चाहे वो तुमसे बिछुड़ने का दर्द हो या
हो फिर विरह में बहता आँखों का पानी !
©sramverma -
sramverma 2w
ये ख़ुशी,
ये रंगतें,
ये मुस्कुराहटें,
बस दिखावे की हैं,
सच कहूं तो तुझसे दूर रह कर
ये गुलिस्तां सी ज़िन्दगी
भी जैसे श्मशान सी है !!
©sramverma -
sramverma 2w
Date 05/5/2022 Time 11:08 AM #SRV #tamge
तुम कहते हो
तुम बड़े हो गए हो
मैंने तो अभी तुम्हे
ठीक से रोते हुए भी नहीं देखा
फिर कैसे मान लूँ कि
तुम जो कहते हो कि
मैं बड़ा हो गया हूँ
वो सही है क्यूँकि
बेटे बड़े तुम तब होंगे
जब तुम खुल के रोने के बाद
खुद के आंसूं खुद पोंछ कर
किसी ओर को रोने से बचा लोगे
इसलिए अभी मत कहा करो
कि मैं बड़ा हो गया हूँ !
©sramverma
Image's taken from Google/Facebook/pinterest credit goes to It's rightful ownerमैं बड़ा हो गया।
तुम कहते हो
तुम बड़े हो गए हो
मैंने तो अभी तुम्हे
ठीक से रोते हुए भी नहीं देखा
फिर कैसे मान लूँ कि
तुम जो कहते हो कि
मैं बड़ा हो गया हूँ
वो सही है क्यूँकि
बेटे बड़े तुम तब होंगे
जब तुम खुल के रोने के बाद
खुद के आंसूं खुद पोंछ कर
किसी ओर को रोने से बचा लोगे
इसलिए अभी मत कहा करो
कि मैं बड़ा हो गया हूँ !
©sramverma
-
क्यूँ सहेज रखा है मुझे, टूट कर मुझे रो लेने दो न
पूरी करो ख्वाहिशें अपनी
जाओ मेरे ख्यालों से,अब मुझे थोडा सो लेने दो न
©sukh_k29 -
वो भोले का अंश होगा
वो सब से प्यारा और बहुत भोला होगा☺
©sukh_k29 -
चूड़ियां पहना कर उतरवा दी उसने
कि 'शोर बहुत करती हैं'।❤
©sukh_k29 -
आने में देर बहुत कर दी मेरी खुशियों ने
मुझे अब हसना खिलखिलाना भाता नहीं
खामोश हूँ मैं बीते बहुत वक्त से
अपना हाल बताना मुझे अब आता नहीं
©sukh_k29 -
दे कर वक्त कुछ ऐसे गायब हुआ वो चाँद
कि
मेरे आसमान को अब कोई तारा भी गवारा नहीं होता
पता चला कि मेरे लिए बहुत तारे टूटे
मेरा दर्द ही इतना हावी हो गया मुझ पर कोई नई उम्मीद और सहारा मुझे अब गवारा ही नहीं होता
©sukh_k29 -
sukh_k29 2d
वो 'सच' जिस पर किसी की पूरी ज़िन्दगी टिकी होती है
और वो 'झूठ' जो जान बूझ कर किसी की ज़िन्दगी को मौत बना देता है।काल बन कर सिर पर मंडराने लगा है
ये 'इश्क' अब मुझे डराने लगा है
कई दफा सच सुनाया है मैंने उसे
पर उसे शायद अब झूठ भाने लगा है
©sukh_k29 -
तुम हकीकत हो अगर, फ़िर शायद मैं ही एक ख़्वाब हूँ,
हर बार तोड़ दी जाती हूँ,क्या मैं इतनी ज़्यादा खराब हूँ।
©rani_shri -
प्रेम करो बस,
दिखाओं नहीं,
सच्चा है
तो उसे महसूस होगा,
वैसे भी प्यार
एहसास ही तो है,
दिखता नहीं
बस होता है,
ईश्वर की तरह
या..
ईश्वर ही?!
©jigna_a -
jigna_a 4d
क्या करना फालतू विवाद,
गर हम सही तो जवाब,
और गर नहीं,
तो है लाजवाब।
©jigna_a -
बसा बसाया घर छोड़कर
अपनी जमीन से अलग होना पड़ा...
जो मर गया वह मर गया ,
जो बच गया उसे भी सब खोना पड़ा...
कुछ साथ है तो कुछ अपनों से जुदा हुआ...
न जाने क्यों इस कदर खफा खुदा हुआ...
जिंदगी और मौत के बीच,
एक इंसान देखो किस कदर गुमशुदा हुआ...
संबंध कोई दूर-दूर तक ना हो बेशक,
नाता इंसानियत का पर तुम भूलना नहीं...
और कुछ ना कर पाओ तो भी,
करनी पर तुम दुआ भूलना नहीं...
©arzoo_machra
