चल तेरा कहना भी मान लिया मेरे हाथ में तेरा हाथ न हो
बस फिक्र है मुझे तेरी कि गलत हाथ में तेरा हाथ न हो
©stupid_shayar
stupid_shayar
मैं ठीक हूँ..शायद
-
-
गैरों को भी मुझ पर रहम आया
हालत देख कर कि उसे बद्दुआ देने लगे
इश्क ने हमे इतना बरबाद कर दिया
दुआ में हम उस शख्स का नाम लेने लगे
©stupid_shayar -
ऐसा तो हो नहीं सकता कि हमारा कहीं पर दिल न लगे
जहां को तू भी आजमा ले हमारे बगैर तेरा दिल न लगे
©stupid_shayar -
उसे उम्र भर ये मलाल रहे कि उसने क्या चीज़ गवाई है
दर्द से वो कभी न उभर पाए, मेरे दर्द की यही दवाई है
अगर मैं चाहूं तो उसे खुश रहने की दुआ दे सकता हूं
मगर दिल मेरा मर चुका है दिल से न दू इसी में भलाई है
©stupid_shayar -
इधर उधर देखा मैंने न मिला ऐसा शख्स कोई
हैरान रह जाए आईना भी न मिला ऐसा अक्स कोई
जो मिलती थी खुशी देख के अपनो को साथ में
बनावटी रिश्तों में मुझे न मिली ऐसी मिठास कोई
©stupid_shayar -
इल्जाम क्या लगाते जाके उनकी अदालत में
फैसले किए जाते है बेच के ईमान दौलत में
©stupid_shayar -
ठीक नहीं है तेरा लगातार मिलना मुझसे
लगता है बिछड़ने वाला हैं मुझसे
©stupid_shayar -
stupid_shayar 60w
सच बताता हूं तो रूठ जाती है
उसे मुझसे झूठ सुनना है
©stupid_shayar -
वो आए हैं कत्ल करने के इरादे से
मैं निहत्था खड़ा हूं और वो आंखो में काजल लगा के, कानों में झुमके पहन के, अपनी जुल्फें बिखेरे खड़े है।
©stupid_shayar -
तुझे जाने भी दूं और रकीब को भी अपना मानू
इस दौर ए मुफलिसी में कैसे गुजारा मैं करूं
©stupid_shayar
-
parle_g 60w
@cosines @iamfirebird @prashant_gazal @succhiii @stupid_shayar
चाकता- काटना/ फाडना
रिदा- कम्बल
महशर- तबाही का दिन
शक़्ल-ए-क़ज़ा - मौत का चेहरा
#gazal_e_jiyaग़ज़ल
2212 2212 2212 212मुझको नही जचता सितम,नाम-ए-खुदा आज़कल
लानत मियाँ, क्यों आग सी दिखती हवा आज़कल
ख़ंजर खुशियों का निशाँ कब चाकता है फ़क़त
हर आँख में है दाग़, इक़ मंजर जुदा आज़कल
वो कल सितारों की रिदा को ओढ़कर मर गया
सबको लगा महशर बुलाती है फ़ज़ा आज़कल
बाद-ए-सबा कुछ भी नही काबिल यहाँ इश्क के
सुन ले जफ़र, ये ज़िन्दगी है बे-वफ़ा आज़कल
ताला लगा दो आइनों की महफिलों में जरा
कोई मिलेगा ढूंढता शक़्ल-ए-क़ज़ा आज़कल
मालूम है मुझको ग़ज़ल, वो तू नही, मैं नही
सबकुछ मिरे माँ बाप है,जो है सदा आज़कल
©parle_g -
पापा ❤️
आप में ही जान सिर्फ बस्ती है मेरी,
मेरे लिए आप ही हो हस्ती मेरी।
©sadhana_the_poetress
Happy Father's Day papa I love you
You r the best person of my life.u r the best father in the universe.
20/06/21 (Sunday) -
Papa ❤️
Aapke bina dooja Sahara nhi koi ,,
Aapke siwa is duniya m humara nhi koi...
©sadhana_the_poetress
Lots of love u papa may God always bless u and shower His all love on u. -
Father's day special
To my dear father,
First of all wish you a very happy Father's day with lots of love you. As you know that your daughter is a little good poetress (hahahah),and that's why I want to wish you in my poetic way so ,There is nothing to fear because my hero(DAD) is here. This is not only a words that you are my whole world . You are the best father in the universe . My father always says that - 'Baap -baap hota hai' and yess! He is absolutely right no one in the world who can able to taking responsibilities like a father takes . He does hard works and spend his all life to give happiness and comfortable life for their children and his family. A huge Salute to you papa ❤️. I'm so lucky and grateful to you and I'm blessed that I have u in my life as my father. Thank you so much for everything. Thanks a lot to keep faith on me and for doing blind trust on me. You always appreciate me to do whatever I want to do in my life. You are my strength. You are too much special for me .You are my inspiration. You are my mentor. You are my everything . I can't see myself without u . you are my identity . I wish one day I feel you proud . It's enough to me that I'm your daughter. I love you
Your obedient daughter
Sadhana .
©sadhana_the_poetress -
_sabr_ 60w
#बाप
कभी औलाद की बुनियाद
तो कभी बुलन्द दीवार होता है बाप,
आज उसके चेहरे की झुर्रियां
साफ़ पढ़ सकते हैं हम,
कभी उसने ही दी थी तालीम
उसने ही लाकर दिए थे किताब,
कभी घर का हर कोना छान के देखना
कहीं न मिलेगा उसके ग़मों का ठिकाना
ना उसकी कुर्बानियों का कोई हिसाब,
उसके लिए ग़र कुछ करना ही हो
तो खुश रहा करो,
सच मानो औलाद से इससे ज़्यादा
कभी कुछ मांगता नहीं कोई बाप।
©_sabr_ -
Meri papa
papa aapni jigar meri khushime rakhtethe .
Meri har khoyayish puri kiya kartethe .
Mujhe yaad hai o din ,
__ jab o mere schl janeke liye chhatri layethe .
Papa chhatri nahi mere liye ,
Duniya ka khushi kharid layethe .
Papa har farz nibhate the .
Yaad hai o din mujhe ,
__ jab B.ed admission honatha ,
Papa khudka jamayahuya sare paisa ,
__ meri hatome lakar thamadiyethe .
Papa paisa nahi, mere liye ,
Meri sapne puri karneki rasta dikhadiyethe.
papa ,har sal meri birthday manaya krte the.
Sare chij bajar se uthakar latethe.
Mano khushiyo ki bajar gharme bayrhate the.
Baht , miss kar rahihu papa !!
__ Happy father's day papa .
©greenpeace767 -
bhawana2000 60w
पिता
!! हर गम को हँस के सहन कर लेता है,
वो पिता ही है जो हर मुश्किल सी लड़ लेता है!!
Written by Bhawana
✍️बेनाम शायर ❤️ -
psprem 60w
आज दिनांक 20, 6 , 2021.Father's dey. के अवसर पर मेरी ओर से मेरे सभी दोस्तों के पिताओं को बहुत बहुत शुभकामनाएं एवम् बधाई।उन सभी की लंबी आयु हो और आप सब पर उनकी छत्र छाया हमेशा बनी रहे।
Father's day
पिता बच्चे की छांव है,उसका सहारा है।
मां यदि नदी है तो पिता उसका किनारा है।
मां खिलाती है तो पिता, कमा कर लाता है।
मां पालती है तो पिता, राह दिखाता है।
जिनके पास मां बाप दोनो हैं, वे बच्चे खुशनसीब हैं।☘️
वे खुद के बहुत करीब हैं। दिल के अमीर हैं।
मां बहुत जरूरी है पर पिता भी जरूरी है।
यदि पिता न हो तो जिन्दगी अधूरी है।
इसलिए जहां पिता का सम्मान है।
उसके कदमों में सारा जहान है। -
I learned everything by looking at him
He is the one who support me unconditionally to the highest
Thank you papa for your implicitness towrads me
Believing in me at my every path
I'm the lucky one who always stand proudly
Because of you. You are my pride papa
Thankyou for each and every thing ❣️
Happy father's day
©archanapandey1587 -
shaill 60w
पापा।
Wishing the strongest man of the earth, every father a Happy Father's Day.
कुचल कर खुद के अरमां,
मेरे लिए गुलाब सहेज रखे हैं।
मेरे ख्वाबों को पूरा करने को,
पापा मेरे खुद को भुला देते हैं।
हालात कैसे भी हो उनके,
निभाई पितृत्व की हर रीत है।
आपकी दुआओं से मिली,
मुझे जीवन में हर जीत है।
संस्कारों और अनुशासन का,
रोपते वो हममें बीज हैं।
आपनो की खुशी उनके सपनो से,
उन्होंने की अनूठी प्रीत है।
मेरा गौरव स्वाभिमान हैं वो,
आप मेरी उम्मीदों का आसमां हो।
जननी ने ममत्व की छांव में पाला,
आप पापा मेरी असली पहचान हो।
पापा आप मेरा जमीर मेरा जागीर हो,
मेरी किस्मत की सबसे बड़ी लकीर हो।
आप परिवार की धुरी उसके सारथी हो,
कमजोर लम्हों में हौसले की दीवार हो।
देख कर मुझे बढ़ते आप जीते हो,
हर बलाएं आप दोनों अपने पर लेते हो।
आप इस परिवार की माला की डोर हो,
मेरे जीवन मेरे वजूद का खुशनुमा छोर हो।
©शैल....
