जिन्दगी मे कुछ रस बचा नहीं
जिसे पीता रहूं हर पल
जिन्दगी जीने के लिए अब।
©tarunkunjam
tarunkunjam
i want to share my thoughts from my heart
-
tarunkunjam 91w
-
tarunkunjam 92w
As much as you explore yourself
You understand yourself better.
Which can help you
understand many things in your life.
©tarunkunjam -
tarunkunjam 94w
आजकल दिमाग bsnl के सिग्नल जैसे हो गया है अकेले होने पर ही रफ़्तार पकड़ता और काम करता है।
©tarunkunjam -
वीरान सी जिन्दगी है
यहां खुशियां नहीं है
फिर भी जिन्दगी चल रही है
कैसे चल रही है
यह मत पूछो हमे।
©tarunkunjam -
tarunkunjam 94w
अपना कोई नहीं यहां
सिर्फ अपने आप से बात होती है।
©tarunkunjam -
tarunkunjam 95w
पर्वत पहाड़, नदियां और तालाब
हरे भरे जंगल और नीला आसमान
यह हिस्से इस संसार के
जो इसे जीवंत बनाते
जहां रहते पशु पक्षी
और इंसान एक जगह है।
©tarunkunjam -
tarunkunjam 96w
कैसी यह दुनिया और
कैसी इस दुनिया की दुनियादारी।
जहां है अमीरी और गरीबी की खाई
जिसने बाट डाली दुनिया सारी।
जहां अमीरों की हर बात पर वाह-वाही
वही गरीबों की हर बात पर जग-हसाई।
एक के पास जरूरत से ज्यादा हर चीज
वही दूसरे के पास जरूरत से भी कम हर चीज।
कैसी है यह दुनिया और
कैसी इसकी दुनियादारी।
©tarunkunjam -
जिन्दगी जहां ले चले
हमे मंजूर है
बस हमें एक मकसद की
दरख्वास्त है।
©tarunkunjam -
अपने कमियों को मत गिनो
उन्हें सुधारने के तरीके ढूढों।
©tarunkunjam -
उम्र जीवन का
दास्ता ऐ बयान है।
©tarunkunjam
-
the_comrade 98w
.
