नारी
नारी तू ही जननी तू ही जगदंबा
नारी तू ही सावित्री तू ही सीता
नारी तेरे रूप अनेक हर रूप से
छलकता प्रेम का प्याला
नारी तुझमे है संसार समाया
नारी तू ही है समर्पण,
आस्था विश्वास की परम माया
सबको एक डोर से बस तूने ही बांधा
सारी जिम्मेदारीयो को तुमने हसकर निभाया
नमन करते हैं हम हर इक नारी को सदा
जिसके सहयोग से यह सुंदर सा संसार रचा
सिर्फ एक दिवस ही नही ओ मेरे प्यारे
हर एक दिवस नारी दिवस मनाओ
©tiwaripriti
tiwaripriti
-
tiwaripriti 16w
-
हिंदी दिवस
हिंदी हमारी आन बान और शान है
इसके बिना सब कुछ विरान है
जो अपना पन है,इस हिंदी भाषा में
दूजा नही किसी और भी भाषा में
हिंदी ही हम भारतवासी की पहचान है
हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई
©tiwaripriti -
शिक्षा
शिक्षा सफल तब होती है
जब वह शिक्षा किसी के काम आती है
©tiwaripriti -
शिक्षक
गुरु के श्री चरणो का करो बारंबार नमन
जिनके आशीर्वाद से हमे मिला पूर्ण ज्ञान
सफल हुआ हमारे जीवन का सार
गर ना मिलता गुरू का साथ
जीवन में होता घनघोर अंधेरा
गुरू ने पल भर में मिटा दिया
सब संशय हमारा और दे दिया
हमें ज्ञान का प्रकाश
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई
©tiwaripriti -
सपना
सपना अगर हकीकत मे बदल जाये
फिर तो खुशी का कोई ठिकाना ना रहे
आसमान मे जैसे सितारे चमके
वैसे ही चेहरे पर हमारे हँसी चहके
©tiwaripriti -
हिम्मत
जो मानव जीवन के हर पहलू,हर मोड़ पे
हौसला उसका कभी भी ना डगडमगाये
चाहे लाख तूफानो का गर करना पड जाये
उसे सामना,सीना चीरकर तूफानो का जो करे
अपनी हिम्मत से डटकर जो लड़ सके
संकट के विकट बादल उसके
सामने कभी भी ना ठहर सके
नतमस्तक हो खडे हो जायें
हम उन वीर सपूतो की जो करे
भारतभूमि को गौरवान्वित करे
और अटल विश्वास हमेंशा बना रहे
©tiwaripriti -
माँ
जग में सबसे सच्चा रिश्ता होता है माँ
तुमसे ही सजता है हर सपना माँ
इस सुन्दर से संसार मे माँ
तुम बिन सब कुछ है अधूरा सा है माँ
तुम हो जब मेरे साथ में माँ
तो स्वर्ग सा सुन्दर सुख मिलता है माँ
किन्तु जब साथ नहीं रहती हो मेरे तो माँ
यह सारा सुख वैभव भी लगता है बेकार मेरी माँ
इक बस तू ही है साथ तो सारा जहाँ है मेरी माँ
जग में सबसे प्यारा और सबसे अनमोल रिश्ता है माँ
Happy mothers day
©tiwaripriti -
tiwaripriti 68w
जिंदगी
जिंदगी के इस भंवर में
हम फंसते और उलझते
ही रह गये
चाह कर भी हम कभी किनारे
तक नहीं चल सके
जब किनारे मिल गये
तो वक्त ने भी हमें
धोखा देकर चल दिये
©tiwaripriti -
नारी सम्मान
ममतामयी सुकोमल सी होती है नारी
त्याग और समर्पण की छवि होती है नारी
जग की आधारशिला होती है नारी
फिर क्यों समझी जाती है तुच्छ नारी
पहले शोषित समाज में ना जाने नारी
कितने ही जुल्म सहती चली आई ये नारी
आजादी के कितने वर्ष बीत चुके हैं फिर भी
आज भी नारी को कहाँ खुलकर आजादी मिली
घर से बाहर निकल तो गयी है नारी
सम्मान और गौरव हासिल करने के लिए
फिर भी इस निर्दयी समाज में अभी भी
इस नारी पर अत्याचार कहाँ कम हुये हैं
ऐसा कोई भी दिन नहीं जाता
जहाँ नारी का
शोषण कहीं भी ना दिखता
हुआ नजर आता
अगर मन में ठान ले नारी
तो जीत उसी की ही पक्की है
सर्वशक्तिमान होती है नारी हमेंशा
करो हर-पल नारी का सम्मान सदा
उसके बिन ना हो पाएगा पूरा
सुन्दर संसार का ये सपना सलौना
©tiwaripriti -
मतलबी दुनिया
जिसको हमने पनाह दिया
जिसको हमने बोलना सिखाया
जिसको हमने समाज में रहना सिखाया
आज उसी ने हमारी सारी करनी का फल हमें दे दिया
इक काँच की भांति हमारा दिल भी पलभर में तोड़ दिया
इसलिए कभी भी किसी पर अपना सब कुछ नहीं लुटाना
जो भी करना सोच और समझ कर ही करना
क्योंकि जब वक्त निकल जाता है
तो वह मतलबी इंसान तुम्हे भूल जाता है
और जिस प्रकार दूध से मक्खी को निकाल दिया जाता है
ठीक उसी प्रकार तुम्हें भी वह पल भर में निकाल देता है
इसलिये हमेशा सावधान रहना इन मौकापरस्त लोगों से
©tiwaripriti
-
दिया और बाती
दिया निर्जीव, बाती निर्जीव
तेल प्राण फुंके बने सजीव..
हो एकाकार कर्तव्य तत्पर
शाश्वत सौम्य प्रकाश सत्वर..
तेल से सासें जो मिली
दिये ने खुद में समा ली..
डूब गहरी जब बाती जली
उजाले की तभी सौगात मिली..
दिया खुद अंधेरी छाया रखे,
बाती आखरी बूंद तक जले..
पल पल अर्धांग जलते देखना
उस तपीश को नि:शब्द धारण करना..
कितना आसां है कहना मै बाती तू दिया
अगर पतिपत्नी ने इस कटु सत्य को जीया..
हर घर स्वर्ग हो जाये, हर घर स्वर्ग...!
©vipin_vn -
anusugandh 68w
महिला दिवस
निभाए तूने जिंदगी में ,बहुत से किरदार
कभी बेटी ,बहन ,माँ ,ना जाने कितने तेरे रूप
हर किरदार को सफल तूने बनाया है
गर्व है तुम पर,, अपार है नारी शक्ति का रूप
ना डरेगी, ना सहमेगी ये आज की नारी है
आकाश पर लहराएगी परचम अपना ,यह हमने ठानी है
क्यों बस एक ही दिन हो नारी के लिए
अब हर दिन नारी का होगा,, यह दुनिया ने बात मानी है!!!!
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं सभी महिलाओं को -
वियोग
प्राणप्रिया है चारु हासिनी
मधुर भाषिणी मृग नयनी
शो गई क्यों तज तेरे प्रियतम
जी सकता क्या बिना तेरे नाम ।।
तेरी रूप रस छंद
भर देती हृदय आल्हाद
खान पान आचार विचार
सब सून प्रियतमा बिन तेरे ।।
©rnsharma65
Dt. 09/03/2021 -
deepajoshidhawan 68w
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं
#internationalwomensday
#mirakee #writersnetwork
#hindiwriters #hindinama
@hindiwriters @hindinamaमहिला दिवस
आठ मार्च तो सिर्फ एक दिन को रहेगा,,
सोच बदली जाए तभी हर दिन बदलेगा..
©deepajoshidhawan -
आज का दिन बहुत खास है
आज सिर्फ़ और सिर्फ़
हमारे होने का रुआब है
ये बात अलग है कि
हम रोज़ रुबरु होते है
मगर आज हमारे
वज़ूद का एहसास है
©saloniiiii -
shivangipandey07 69w
Brother...
भाई बड़ा हो या छोटा...
भाई तो बस भाई होता है..
जब कोई ना हो साथ में..
वो भाई ही है ,जो हमेशा साथ खड़ा होता हैं...
सड़क पे ऐसे चलता है ,साथ मेरे...
जैसे हीरों से भरा बक्सा लेके चल रहा हो...
नजर ना पड़े किसी की बुरी मुझ पर...
मेरे साए को भी अपने साए में समाए होता हैं..
दर्द में भी क्यों ना हो वो...
हर दर्द को छिपाए फिरता है...
हमेशा कहता है , बंदरिया लग रही हैं..
और कोई और कहदे ये बात तो ,
उसके लिए तो लिए सजाए (punishment) फिरता है...
एक भाई ही है, जो सारी दुनिया के सामने ...
अपनी बहन को सीने से लगाए फिरता है...
तकलीफ थोड़ी भी उसकी बहन को तो...
हर मंदिर ,हर मजीद में लिए दुआए फिरता है..
भाई छोटा हो या बड़ा यारो...
हमेशा खुदको बहुत जिम्मेदार होने का किरदार निभाए फिरता है...
आखिर भाई तो भाई ही होता है....
©shivangipandey07 -
ख़ुशी में बहक जाता हैं
गम में भटक जाता हैं
बच्चों सी फितरत हैं दिल की
ये समझदार कहाँ, कब रह पाता है।।
©mamtapoet -
जीवन में कभी कोई हमें खुश नहीं रख सकता
यदि हम खुद से प्यार नहीं करते
और
जीवन में हर कोई हमें दुखी कर सकता
यदि हम खुद पर विश्वास नहीं करते।
©neha_ek_leher -
अक्सर इस दुनिया में उन्हे बदलते देखा है
जो कहते थे कभी कि तुम ना बदलना।
©neha_ek_leher -
ये कैसा रिश्ता निभाते हो
कभी अपने कभी गैर बन जाते हो
कभी हजारों खुशियों का तौहफा देते
कभी गमों की बरसात बन जाते हो।
©neha_ek_leher
