प्यार
प्यार का मतलब पाना भी नही होता , ये सिर्फ एक एहसास है जो दूर होने पर भी पास होने का एहसास देता है , लोग इसे हासिल करने की चीज मानते है , पर प्यार सिर्फ एक दूसरे को महसूस करने का नाम है ..... ✍️
©v_k_saraswat_24
v_k_saraswat_24
theoratical physiciest , writer
-
-
तुम ख्वाब बन गए हो मेरी जिंदगी का , जिसे हर पल हर लम्हा जीना चाहती हू मैं, कैसे बताऊं तुम्हें कि तुमसे कितना प्यार करती हूं मैं ,
अब तो हर पल तुम्हारा खयाल आता है , मुझसे मेरा चैन छीन ले जाता है
तुम पास होते हो तो सब भूल जाती हू मै , शायद खुद से भी दूर हो जाती हू मै
तुमसे नजदीकी मेरी खुशी बन जाती है , ओर तुमसे दूरी मेरी उदासी की वजह,,
शायद अब मेरी शुरुआत भी तुमसे होती है, खत्म भी तुम पर
©v_k_saraswat_24 -
चाहत
चाहत उसे कहते है जिसमे मिलना कभी कभी जरुरी नहीं होता शायद पाना ही चाहत का नाम नहीं होता
हां इंतजार हमेशा रहता है उससे मिलने का क्योंकि मिलने का क्योंकि कभी कभी चाहत से मिलने का बहाना नहीं होता
©v_k_saraswat_24 -
जिंदगी
जिंदगी भी कितनी अजीब चीज है , जिस पर किसी का बस नहीं,
सोचते कुछ और है और होता कुछ और है ,
चलते की ओर है और पहुंचते की ओर है
शायद रुकना इसे मंजूर नहीं है ,
थकने वाला अक्सर पीछे रह जाता है और चलने वाला मंजिल तक पहुंच जाता है ..
©v_k_saraswat_24 -
शिकायत को भी शिकायत है मुझसे कि क्यूं तुझे इतनी शिकायत है मुझसे
©v_k_saraswat_24 -
लोग दुआओं में मोहब्बत मांगते है मैने मोहब्बत के लिए दुआ मांगी है....
©v_k_saraswat_24 -
Iit Mandi
प्रकृति के करीब बार बार बुलाती है ये जगह
हर पल हर दम सुकून का एहसास कराती है
इस जगह का नाम है Iit मंडी...
प्राकृतिक सौन्दर्य का एक नमूना है ये जगह
दूर होने के बाद भी पास होने का एहसास कराती है ..
अब इस जगह से मेरा जुड़ाव हो गया है ... और दूर होने का खयाल हवा हो गया है ...
Iit की दुनिया में एक अनोखा जहां है छोटा ही सही पर
खूबसूरत जहां है ।।
©v_k_saraswat_24 -
मेरे तो तार टूटे थे दिमाग के , दिल की नाड़ियों में तो खून बहता है ..
कंभक्त दिल तो ऐसा ही बदनाम है मोहब्बत में टूटने के लिए, असली खेल तो हार्मोन का है ..
लोग बोलते भी है प्यार ने दिल को तोड़ा है ,जरा मुझे कोई ये समझाओ तुमने प्यार को दिल से कैसे जोड़ा है ...
प्यार सिर्फ नाम से नहीं अर्थ से भी बदनाम हो रहा है ..
जो शुरू भी शरीर से और खत्म भी शरीर पर हो रहा है ।।
©v_k_saraswat_24 -
ना सोचू तो समस्या , सोचूं तो समस्या है
ज्यादा सोचूं तो और भी समस्या है ....
और कभी लगता है , सोचना ही समस्या है ।
©v_k_saraswat_24 -
उम्मीद
कभी कभी खुद से ज्यादा किसी और को तवज्जो देना हमे बहुत कुछ सीखा देता है ।
शायद उसकी नजरों मैं अपनी एहमियत गिरा देता है
अक्सर इन बातों से अंजान दिल इस फिराक में रहता है और अचानक चोट और ठोकर खाकर समझ पाता है
उम्मीद सिर्फ खुद से करना शायद बहुत अच्छा हो सकता है पर उसी उम्मीद को किसी और से करना उतना ही पीड़ादाई हो सकता है ।।✍️
©v_k_saraswat_24
-
prerna_saxena_301196 46w
I want to reach out and grab his hand and hold it to me, right over my heart, right where it aches the most. I don't know if doing that would heal me or make my heart break entirely, but either way this constant hungry waiting would be over.
आजा के इंतजार तेरा है
मेरा ये सारा संसार तेरा है
रूठ गए हैं मुझसे मेरे अपने भी
लगता है खुदा ने भी मुख मोड़ लिया है
हां, यही सच है मेरी जिंदगी का एक
तेरे जाने के बाद मैंने जीना छोड़ दिया है
आजा के तेरे साथ बिताया हर लम्हा अज़ीज़ है मुझे
तेरे जाने के बाद मैने रोना
भी छोड़ दिया है
प्यार नही किया था मैने कभी तुझसे
किया था इश्क का इकरार
लौट आ के तेरे साथ मैने हर एक से नाता तोड़ दिया है...!!!
©prernasaxena -
She loved her periods
Menstual blood is the only source of blood that is not traumatically induced.
Some may supress,some may depress
Freedom of speech let them express
Periods is science and not any sin
Care for yourself and feel the win -
einokes01001956 51w
Today 5 June i turned 42 and though my family forgot GOD remembered. Im thankful for a loving God, for Jesus, and for my family and friends you all im thankful for all of you. May you also recieve the same ultimate gift that i have Jesus Christ in my heart and life. Love you all brothers and sisters.
The most ultimate gift i recieved is Jesus Christ for this i am ever so greatful to God.
©einokes01001956 -
He
used
to say l
look adorable
in a gown of love
when I asked him to blush
my cheeks with his kisses
It started raining then I realized
I was in a graveyard sitting beside his grave
©rumanrulesneverend -
Gd
-
san_wordzz 51w
MIRROR REFLECTS THE SOUR TRUTHS
I see her smiling through the mirror,
Inhaling the air of customized lies,
Infecting her brain
With virus of pain,
Resulting in her eccedentesiast personality
And a suffocated vein.
She closely examines the face of facade she wears,
Behind her ex-sharp
features
now turned dark silhouettes
That include
an ecchymotic choker
Made out from the weight of her wedding necklace,
Whose first glimpse catch her eye,
The retina submerged in cobweb of questions
that the crimson water holds,
Where her blonde hair fall,
Whose highlighted curls give the society a chance to slut shame her whole body,
Because she carries a colour of patriarchy
In the centre partition
Of her innocent head.
All of this snatches her radiance
And gifts her a pallid skin,
With a jiggling and underconfident body.
After noticing herself,
She wishes the
'Chlorhexidine'
Mouthwash lying on the shelf
in front of the mirror
To awake her taciturn tongue
And strengthen her
To raise her voice against violence
Not just physical
But also mental.
The soliloquy of her swirling thoughts break,
When she noticies the growing pansies
on her dull ochre T-shirt,
Reminding her to bloom,
By filling the chasm of gloom,
For a fairytale doesn't necessarily need
a Prince turned groom,
but a Princess of independent kingdom,
Who adores her Freckles and scars,
Like she adores the scintillating imperfect moon.
©san_wordzz
Glossary
Colour of Patriarchy- Sindoor worn by Indian women as a sign of marriage
Wrote it in one go while preparing for the exam.
Will read you all soon ♡
Hope this makes sense coz WRITERSBLOCK ://
Correct my mistakes :)
#pastelc #reflection #wod
@writersbay @writersnetwork
My second POD
Thank you @mirakee ❤
I feel honored
@theinkdomain @zoya_charmz They listened to you guys ❤❤❤.
