कुछ कह गए, कुछ सह गए ,
कुछ कहते कहते रह गए ,
मे सही तुम गलत के खेल मे ,
न जाने कितने रिशते ढह गए ।
ॐ साँई राम
©vanshajarora
vanshajarora
notionpress.com/read/a-broken-heart-1334065-1334065
i write a Book pls read my book to click the link
-
-
हे भगवान मेरी यह
तेरी इस अदालत में रखना,
मैं इस दुनिया में रहूं ना रहूं
मेरे प्यारे पापा को सही
सलामत रखना.
हैप्पी फादर्स डे
©vanshajarora -
Pita se aesa rishta banaaya jaaye,
Jise umar bhar nibhaaya jaaye,
Rishta rahe aesa hamaara…
Udaas ho agar pita,
Toh humse bhi na muskuraya jaaye!
Happy Father’s Day
©vanshajarora -
Happy Father's Day Papa
मुझे मोहब्बत है,
अपने हाथ की सब उंगलियों से,
ना जाने किस उंगली को पकड़ के
पापा ने चलना सिखाया होगा!
हैप्पी फादर्स डे
©vanshajarora -
vanshajarora 113w
दिल मे आरज़ू के दिये जलते रहेगे।
आँखों से मोती निकलते रहेगे।
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो।
हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे।
©vanshajarora -
Sai
आखें सुनी मन रोता हैं, बाबा हमारा क्यों सोता हैं, खोल के आखें देख ले बाबा तेरे बिना यहाँ क्या होता हैं
©vanshajarora -
vanshajarora 121w
जो खोया है उससे भी बेहतरीन पाएंगे,
सब्र रख ऐ साईं भक्त तेरे भी दिन आएंगे।
©vanshajarora -
vanshajarora 122w
©vanshajarora
-
माँ लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो l
जय माता दी l
©vanshajarora -
vanshajarora 124w
मोबाइल
ज़िन्दगी गुज़रने लगी है..
अब तो किश्तों पर..!
पचास ग्राम का मोबाइल..
भारी पड़ गया है..
सभी रिश्तो पर..
©vanshajarora
-
गलियां
पुरानी यादों की गलियों में टहलने चलें थे
आज कुछ पुराने दोस्तो से मिलने चले थे
खुली जब पुरानी यादों की पोटली
याद आ गयी वो बचपन की टोली
आज इस भाग दौड़ की जिंदगी में कहां सुकून के दो पल है
जीवन में बस यही तो ग़म है
जब भी याद करती हू उन ख़ुशनुमा लम्हों को,
तो बस हर बार मेरी ये आँखे नम है।
©aditi_tiwari0412 -
ओ मेर यादो मे हे,
पर् मेर ज़िन्दगि मे नहि हे |
यही बात् मुजे हर् दिन् चूप्ति हे |
©spoorthi_feels
