चार दिन की जिंदगी में
इक इक दिन निकला जा रहा है
यूंही बीतेगी क्या जिंदगी
मेरा दिल बस अब बैठा जा रहा है !!!
©wordcasanova
-
wordcasanova 28w
-
wordcasanova 29w
Never ever mistaken by the thought that the person you have been knowing since long , but it changed completely now and think that gonna behave in same manner . .
No ..cuz it's not ... normal for them now.
It's not normal for that person to talk easily
It's not normal for that person to laugh easily...
It's actually not normal for their soul to believe anymore....
Cuz it takes hell out of that person..
It takes a lotttt dammmm efforts to rip out your soul
To suppress your emotions
To bury your desires
To get transformed is not at all easy....
Cuz it's never being taught to that person how to cope up with the setbacks, heart breaks ..in schools or in play schools or in any professional institutions.
There is no course to tolerate all such things in one go.
Yes , it takes time
Some might need a day
Some might need a week or months or years..
But it dammm fucking takes a lot of them...
To cover themselves with the new skin , with new shell...
Cuz it makes them feel like enough stronger than before.
It takes a lot of efforts to give fake smiles now
To put all their pain under the sheet of their blanket and to take on a temporary quilt of happiness ..
Where you might feel dry but still drenched in heavy burden .
It actually takes a lot of everything people!!!
©wordcasanovaIT ACTUALLY TAKES A LOT.....!!
READ CAPTION !!
©wordcasanova -
wordcasanova 30w
Protesting is not always bad !!
©wordcasanova -
wordcasanova 31w
हमारे हर सलीके को दोहराना आदत थी जिनकी
पता नहीं रिश्तों से कैसे मात खा बैठे वो ....!!
©wordcasanova -
wordcasanova 31w
एक अरसा बीत गया जुर्माना भरते हुए ....
इश्क-ए-खता क्या इतनी खतरनाक थी !!!
©wordcasanova -
wordcasanova 31w
सब कुछ होकर भी खालीपन है
क्या ये सच या सिर्फ़ एक भ्रम है !
©wordcasanova -
wordcasanova 66w
तबाही..
वक्त के सिरहाने आज सब थम गया है
देख के दर्द दुनिया का मेरा लहू जैसे जम गया है,
कैसे बिखरा है इंसान
काफिले बना है शमशान
कलेजा जैसे मुंह को आया है
ज्यों ही मेरे अपने ने दर्द में कहराया है
नब्ज़ मेरी भी जैसे ऐंठ रहीं है
हिम्मत मेरी भी अब बैठ रही है
देख ये तबाही , लाचार हुई है मेरी श्याही
दर्द लिखूं भी तो कैसे, सूख गए हो मेरे जज़्बात जैसे
आज अंदर तक इंसान तड़प रहा है
पैर लिए छालों के दरबदर भटक रहा है
देख ले ए खुदा तेरा खिलौना कैसे बिखर रहा है ।।
©wordcasanova -
wordcasanova 67w
चलो कुछ गुफ्तगू करते हैं
आज उन दीवारों से
जिन्होंने मुझे दास्तां बनते देखा है !!
मेरी पहचान को संवारते देखा है !!
©wordcasanova -
wordcasanova 67w
सुकून...
सुकून से भरा वो मेरे घर का कोना
जहां हर शाम की चाय पर
मिलती हूं मैं खुद से!!
वो भी एक सुकून है....!!
©wordcasanova -
wordcasanova 74w
नज़रे उसी के सामने झुकाओ
जो सर उठा के चलने की हिम्मत दे सके
©wordcasanova
-
sajank 31w
जाने दिया जब चाहा लोगों ने
मगर फिर लौट आने की उम्मीद न रखें ज़िंदगी में,
दुख, दर्द, कष्ट, पीड़ा वो सब मेरी परेशानी हैं
मुझे खुश करने की तकलीफ़ न रखे ज़िंदगी में!!
©sajank -
da_badshah 67w
It may not be the way you want it to be,
but love it and live it, whilst you have it.
#life #covid #oxygenshortage #india
@hindiwrites @hindiurduwrites @writerstolli @shabdanchal @writersnetworkसांसे
शिकायतों के ढेर लगाये बैठा था जिंदगी से इंसान,
देखो, वही आज सांसों के लिये बिल–बीला रहा है।
©da_badshah -
radhika_1234569 72w
बूंद-बूंद के ज्ञान से मिलता है ढ़ेरो ज्ञान
तुझसे मुझसे सीख के ही कोई बनता है
( बुद्धिमान )
सही वक़्त पर जो कहे वही समझे है ज्ञान
मत गिरने दो किसी हाल में अपना खुदका
(आत्मसम्मान)
©radhika_1234569 -
divya_patel 71w
I don't know if this makes sense
#wod #hyperboles #mirakee #writersnetwork #shewrites"How do you describe yourself?"
they asked.
"I'm everything BUT I'm nothing,
I'm nothing YET I'm everything,"
she answered with a mild smile.
©divya_patel -
है इश्क़ तो फिर असर भी होगा
जितना इधर है उतना उधर भी होगा
©chuhuanraj -
आज भी दरवाजे से छुपकर देखता है रोज़ मुझे
गांव का इश्क़ है साहब शहर की नौटंकियाँ नही
©chuhuanraj -
कोई शर्त नहीं है...कोई शिकायत नहीं है तुमसे
बस सीधी सी मुहब्बत है... दीदार की चाहत है तुमसे
©chuhanraj -
Usne kahan shayari Adhuri Hai Teri
Maine kaha
Jiska Ishq Adhura Ho
Vah Alfaaz kahan se laye
©chuhanraj -
Agar woh Mujhe Chhod Kar Khush Hai To Shikayat Kaisi,
Ab main unhen Khush bhi Na Dekhu
To Mohabbat Kaisi..
©chuhanraj -
trickypost 77w
ऐ दिल
तुझसे यह ख़िलाफ़त कैसे? कैसे देखी जाती है
सजे इन महकमों में ख़लिश कैसे सही जाती है
उन रेशमी मोहब्बतों से तू वाक़िफ़ तो है ही ना ?
फिर दिल से जोड़ी तार क्यूँ नहीं तोड़ी जाती है ?
रंगों के बिछौनों संग शब्दों की माला है पिरोयीं
हर एक लफ़्ज़ में साँसों से बंधा तू ही निर्मोही
पर तेरा रिश्ता इस पाक मोहब्बत से है क्या ?
सजे लिफ़ाफ़ों पर चुप्पी क्यूँ तोड़ी नहीं जाती ?
कह भी दो हमें यह ख़िलाफ़त है ही नहीं मंज़ूर
मैं जीवन हूँ मोहब्बत से जुड़ा नहीं कोई रंगुन
काग़ज़ों पर दीवारों पर मुझे यूँ ना कुरेदा करो
मेरा रिश्ता है साँसों से, मुझे यूँ ना छेड़ा करो?
हाँ जी! दिल ही हूँ मैं लेकिन मैं सिर्फ़ दिल ही हूँ
यूँ पन्नों पर सजाकर हमें यूँ बाज़ार ना बनाओ
अपनी लालसा के कीचड़ का पर्व ना सजाओ
लफ़्ज़ शायरी तक ठीक है, हमें हार ना बनाओ
गुलदस्ता गुलाबों का सजाकर मेरा नाम ना लो
गुल है किसी की वह उसके दामन पर दाग ना दो
फ़िदा हो तो फ़ना होने तक कदमों का साथ बनो
यूँ गिद्ध की फ़ितरत जैसे कामों को अंज़ाम ना दो
मुझे कोई ख़िलाफ़त ना ख़लिश है मोहब्बत से
मेरे वजूद को मेरा रहने दो, इसे बदनाम ना करो
मोहब्बत आदम बनो, मोह में दानव काम ना करो
दिल हूँ, दिल ही रहने दो! दाग़ी अब और ना करो.
