मुसाफिर सा हो गया हूँ,
जिन्दगी के रास्तों पे,
दूसरों को मंजिल पर पहुँचाते पहुँचाते,
खुद की मंजिल को भूल सा गया हूँ।
©wordsporn
wordsporn
Hello folks, I am surrounded by the people with mask.
-
wordsporn 194w
-
wordsporn 194w
रातों के अंधेरों में चैन नहीं,
दिनों के उजालों में चैन नहीं,
फिर भी चैन से जीना भी यहीं है,
और चैन से मरना भी यहीं है।
©wordsporn -
wordsporn 195w
अजीब मुकाम पर ठहरा हुआ है जिन्दगी का काफिला,
सुकून ढूंढने निकले थे,
नींद ही गंवा बैठे। -
wordsporn 195w
We are imperfect people,
So We love imperfectly.
©wordsporn -
wordsporn 195w
चल दिया तेरे महखाने से उठकर तभी,
जब एहसास हुआ खुदा के बन्दे को,
कि शब्द तो बहुत है बयान करने को,
बस अपनेपन की कमी थी।
©wordsporn -
wordsporn 195w
मुखातिब हूँ इस बात से भी,
कि कोई आने वाला नहीं है,
हाथो की लकीरों को छुपाने
इसलिए आस लिए बैठा रहता हूँ,
हथेली की लकीरों के सहारे।
©wordsporn -
wordsporn 195w
We all are scared,
We all feel guilty,
We all think things we are ashamed of.
©wordsporn
