उससे किस बात का गिला करू?
जब वो खुद ही कहता था भरोसे वाले को ___&&__वाला बनने में समय नहीं लगता
zazbaat_
Zazbat_E_❣️
-
-
zazbaat_ 11w
नदी को तो मिल जाता है
समुंदर का सहारा
कहीं शांत बहता झरना सूख जाता है
प्रीत की आस में -
zazbaat_ 11w
उस रिश्ते को उसने तब तक ज़िंदा रखा
जब तक उसके उसके मकान में कोई दूसरा किरायेदार नहीं आ गया । -
नाम निकलेगा तेरा ही लब से.....,
जान जब इस दिल ए नादान से रुखसत होगी -
zazbaat_ 13w
क्यों.....?
ना नाज़ करू इन अश्कों पर मैं....,
तेरे दिए हुए हर तोहफ़े को संभाल कर रक्खा है मैने।
©zazbaat_ -
zazbaat_ 13w
तकलीफें कुछ कम सी हो रही है
मेरे दिल की दरअसल....,
उम्मीदें ख़तम हो रही है अब तुझसे
©zazbaat_ -
zazbaat_ 13w
अक्सर मोहब्ब्त के बाद नफरतों का दौर आता है
जो मोहब्ब्त करने वालों को जीते जी मार जाता है।सहम सा जाता था वो शख़्स
मेरे एक पल के रूठने से
हफ़्तों से ख़ामोश बैठी हूं
उस बेरहम ने खबर तक ना ली ।
©zazbaat_ -
zazbaat_ 16w
गोविन्द मेरो है गोपाल मेरो है
श्री बांके बिहारी नंदलाल मेरो है -
zazbaat_ 16w
सिर पर चुनरी लाल
माथे पे काली बिंदी पसंद है
हां! मुझे अंग्रेज़ी से ज्यादा हिंदी पसंद है। -
zazbaat_ 17w
गर ठहर जाती...
तो मंज़र ये ना होता
तेरी आशिक़ी में हमने
खुद को कहीं का ना छोड़ा
-
diwangee 14w
I don't know why I missed her all of a sudden today..... Old wounds resurfaced.... Her quirks..., threatening to tell to my mother on the issue..., saying sorry by holding her ears and making the same mistake again after 5 minutes etc. etc. disturbed my calm mind....
Closing my eyes, I got lost in those beautiful moments for a while.... and got a lot of relief...
But as soon as I got out of those beautiful moments.... I felt the sorrow of her separation........एक दिन तो हमें बिछड़ना ही था...
यह बात तो पहले से ही तय थी...
इस बात से वाकिफ मै भी था...
और इसकी खबर उसे भी थी...
पर आज इस मुकाम पर...
बिछड़ जाने के नाम पर...
क्यों आंख उसकी भीगी थी...
जब उसके घर छोड़ने गया...
तो देखा उसकी मम्मी जागी थी...
अंतिम मिलन थी, मेरी उससे...
पूछा था बहुत हिम्मत जुटाकर...
कल से जब हम ना मिलेंगे....
कहो कभी मुझे याद करोगी...?
जो पल हम साथ गुजारें हैं...
क्या उसे याद कर मुस्कुराओगी...?
वो लंबी सांस भर कर बोली...
वक्त यही थम जाए काश...
थोड़ी देर और रहो तुम मेरे पास...
दिल ऐसी ख्वाहिश करता है...
पर सोसाइटी से डर लगता है...
कितना सही song है ये न...
कितने दिल टूटे...कितने दिल टूटा करेंगे...
जब तक प्रेमी... जग से डरेंगे....
©diwangee -
diwangee 14w
वैधानिक चेतावनी....
मेरी बातों को सीरियसली लेने वाले पोस्ट न पढ़ें...
उनका दिल टूट सकता है...मुमताज,
शाहजहां की आठवीं बीवी थी जिसको वो जान से ज्यादा प्यार करता था...
जोधा,
अकबर की तीसरी बीवी थी जिसकी प्रेम कहानी अमर हुई....☺️☺️☺️
मस्तानी,
बाजीराव की दूसरी बीवी थी जिसे वो बेहद प्यार करता था....
इतिहास गवाह है...
किसी ने भी अपनी पहली पत्नी से प्यार नहीं किया है... और लड़कियां चाहती है कि उनकी शादी खूब प्यार करने वाले कुंवारे लड़के से हो...
एक और बात...
लड़कों ने अपनी प्रेमिकाओं (पत्नियों) की याद में पहाड़ और पत्थर काट कर रास्ता बनाए (दशरथ मांझी) ताजमहल बनवाए....
लड़कियों ने क्या बनाया अपने प्रेमी / पति की याद में...????
सिर्फ उल्लू बनाया...
©diwangee -
मेरे सारे जवाब उनके सवालों में थे,
वो नशा कहते रहे,
हम उनके ख्यालों में थे।
✍️vc_darpan -
कितना यकीन था मुझे उसकी हर बात पे,
कि अब मेरे सारे यकीन झूठ हो रहे है।।
©_do_lafj_ -
piu_writes 22w
Inspiried by the post of @abhi_mishra_ #mirakee #pod #rekhta #writersnetwork @rani_shri @jigna_a @mamtapoet @odysseus_2
दिल उस तरफ तस्वीर जिस तरफ
दर्दे दिल की तासीर इस तरफ
©piu_writes -
janvikashyap 23w
Pasand..!
Tum meri pehli or akhiri pasand ho
Tumhare bad hum,
Maa ki pasand se shadi kar lenge..! -
तन्हा इन ख़ामोशीयों से बेहतर
तेरी चुभती हुई बातें मंजूर है मुझे
©gauravs -
आँसू हमारे गिर गए उन की निगाह से
इन मोतियों की अब कोई क़ीमत नहीं रही
चाँद -
chandantailor 55w
अब इस घर की आबादी मेहमानों पर है
कोई आ जाए तो वक़्त गुज़र जाता है
चाँद -
vc_darpan 52w
काम नहीं आएंगे, गैरों के लिए बेअसर है जज्बातों का क्या करोगे तो तुम..
अगर जो बयां ना कर पाओ उन हालातों का क्या करोगे तुम..
इश्क मुकम्मल टूटने से ही होगा,
फिर इन सपनों,ख्यालातों का क्या करोगे तुम...?
✍️vc_darpan
